बिलासपुर। छह साल पहले जांजगीर-चांपा जिले में आयोजित प्रदेश स्तरीय बास्केटबाल प्रतियोगिता के दौरान हुए विवाद की रंजिश एक बार फिर सामने आई है। इसी पुराने मामले को लेकर भिलाई से आए एक बास्केटबाल रैफरी की बिलासपुर में पिटाई कर दी गई। मारपीट में घायल रैफरी ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

भिलाई निवासी परसराम राजपूत (32) इंडियन बास्केटबाल फेडरेशन से मान्यता प्राप्त रैफरी हैं। वे छत्तीसगढ़ हाईस्कूल मैदान में रविवार से बुधवार तक आयोजित बास्केटबाल प्रतियोगिता में रैफरी के रूप में शामिल होने बिलासपुर आए थे। प्रतियोगिता का समापन बुधवार रात करीब नौ बजे हुआ। समापन के बाद परसराम ग्राउंड के पास ही मौजूद थे, तभी वहां रेलवे कर्मी मनोज यादव उर्फ कपाला और बी. दिनेश पहुंचे। रैफरी के अनुसार, दोनों आरोपियों ने उनसे पुरानी रंजिश को लेकर गाली-गलौज करते हुए अचानक मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि हाथ-मुक्कों से की गई इस पिटाई में उन्हें चोटें आईं। घटना के दौरान मौके पर मौजूद अजय यादव, नीलेश, योगेश, रुपेंद्र सहित अन्य लोग भी वहां पहुंच गए, जिससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। परसराम ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2018 में जांजगीर-चांपा जिले में आयोजित एक प्रदेश स्तरीय बास्केटबाल प्रतियोगिता के दौरान भी इसी मनोज यादव और बी. दिनेश ने उनके साथ विवाद कर मारपीट की थी। उस समय इस मामले की शिकायत जांजगीर थाने में दर्ज कराई गई थी। शिकायत के बाद दोनों ने उन्हें बिलासपुर आने पर दोबारा मारपीट करने की धमकी दी थी। तभी से दोनों उनसे रंजिश रखे हुए थे। रैफरी का कहना है कि प्रतियोगिता के दौरान उन्होंने पूरी निष्पक्षता के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाई थी, लेकिन पुराने विवाद को लेकर आरोपियों ने मौका देखकर हमला किया। सिविल लाइन पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में जुर्म दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
प्रधान संपादक

