Explore

Search

December 19, 2025 1:50 am

पुराने मामलों का निराकरण करने वाले विवेचकों की एसएसपी ने की सराहना, दिया इनाम

बिलासपुर। एसएसपी रजनेश सिंह ने गुरुवार को सिविल लाइन थाना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाने में दर्ज लंबित मामलों की विस्तृत समीक्षा की और पुराने मामलों का समयबद्ध निराकरण करने वाले विवेचकों को नकद इनाम देने की घोषणा की। एसएसपी ने अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि पीड़ितों को शीघ्र न्याय दिलाने के लिए विवेचना में तेजी और गुणवत्ता दोनों सुनिश्चित की जाए।

सिविल लाइन थाना का निरीक्षण के दौरान एसएसपी रजनेश सिंह ने सबसे पहले सीसीटीएनएस कक्ष का अवलोकन किया। यहां उन्होंने ऑपरेटर से सिस्टम में दर्ज कार्यों, प्रविष्टियों की स्थिति और अद्यतन प्रक्रिया की जानकारी ली। इसके साथ ही रिकॉर्ड संधारण की जांच करते हुए दस्तावेजों को नियमित और व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने रीडर शाखा का निरीक्षण किया और पासपोर्ट सत्यापन से जुड़े मामलों सहित लंबित प्रकरणों का जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए।

विवेचक कक्ष के निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने एक वर्ष से अधिक पुराने लंबित प्रकरणों की केस डायरी का अवलोकन किया। इस दौरान एसआई अमृत साहू द्वारा एक साल से अधिक पुराने 13 मामलों का निराकरण कर चालान न्यायालय में पेश किए जाने पर उनकी सराहना की गई। एसएसपी ने उन्हें नकद पुरस्कार देने की घोषणा की। वहीं पुराने मामलों के निराकरण में सराहनीय कार्य करने पर एएसआई मस्तराम कश्यप, एएसआई विष्णु साहू और वरिष्ठ आरक्षक विरेंद्र राजपूत को भी कैश रिवार्ड देकर सम्मानित किया गया। एसएसपी ने थाना के मालखाना का भी निरीक्षण किया। उन्होंने जब्त माल के सुरक्षित, व्यवस्थित और नियमों के अनुरूप संधारण पर संतोष व्यक्त किया और बेहतर प्रबंधन के लिए मालखाना प्रभारी को नकद पुरस्कार प्रदान किया।

थाना प्रभारी को भी मिला इनाम
निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी ने एसएसपी को बताया कि क्षेत्र में बदमाशों के खिलाफ लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। हाल के दिनों में आर्म्स एक्ट के एक प्रकरण में कार्रवाई की गई है, वहीं आठ बदमाशों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। इसके अतिरिक्त कुल 105 बदमाशों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए 32 मामलों में चालान पेश किया गया है और 12 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। थाना प्रभारी सुम्मत साहू ने बताया कि बीते तीन दिनों में 20 गुंडे-बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इनमें कई ऐसे आरोपी शामिल हैं जो पूर्व में चाकूबाजी जैसे गंभीर अपराधों में जेल जा चुके हैं और रिहाई के बाद पुनः आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय हो गए थे। ऐसे बदमाशों पर लगातार नजर रखते हुए कड़ी कार्रवाई की जा रही है। बदमाशों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने वाले जवानों को भी प्रोत्साहित किया गया।

थाने में आए लोगों की सुनी समस्याएं
निरीक्षण के दौरान एसएसपी रजनेश सिंह ने थाने में मौजूद फरियादियों की समस्याएं भी सुनीं। उन्होंने थाना प्रभारी और पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि थाने आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की बात पूरी संवेदनशीलता से सुनी जाए और त्वरित कार्रवाई की जाए। एसएसपी ने कहा कि इससे न केवल अपराधियों के हौसले पस्त होंगे, बल्कि जनता का पुलिस पर विश्वास और अधिक मजबूत होगा।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS