Explore

Search

January 19, 2026 6:55 pm

देहरादून में 13-15 दिसंबर को PRSI की 47वीं ऑल इंडिया पब्लिक रिलेशंस कॉन्फ्रेंस, देश-विदेश के जनसंपर्क विशेषज्ञ होंगे शामिल, ‘विकसित भारत @2047’ पर होगा मंथन

वर्धा पीआरएसआई चैप्टर से डॉ. राजेश लेहकपुरे व जनसंपर्क अधिकारी बी.एस. मिरगे करेंगे सहभागिता

वर्धा। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून 13 से 15 दिसंबर तक जनसंपर्क एवं संचार जगत के देश-विदेश के विशेषज्ञों के राष्ट्रीय संगम का साक्षी बनेगी। पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी ऑफ इंडिया (PRSI) की 47वीं ऑल इंडिया पब्लिक रिलेशंस कॉन्फ्रेंस का आयोजन देहरादून में किया जा रहा है। PRSI के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजीत पाठक के अनुसार यह जनसंपर्क क्षेत्र की देश की सबसे प्रतिष्ठित वार्षिक कॉन्फ्रेंस है, जिसमें सरकारी विभागों, कॉर्पोरेट, पीएसयू, विश्वविद्यालयों, अकादमिक संस्थानों और मीडिया से बड़ी संख्या में प्रतिनिधि भाग लेंगे।

पीआरएसआई वर्धा चैप्टर से अध्यक्ष डॉ. राजेश लेहकपुरे और सचिव/जनसंपर्क अधिकारी बी.एस. मिरगे इस महत्वपूर्ण सम्मेलन में सहभागिता करेंगे।

इस वर्ष सम्मेलन की मुख्य थीम “विकसित भारत @2047: विकास भी, विरासत भी — Empowering Growth, Preserving Roots” रखी गई है। इसके अंतर्गत राष्ट्र निर्माण, तकनीक, संवाद, मीडिया और जनभागीदारी में पब्लिक रिलेशंस की भूमिका पर व्यापक विचार-विमर्श होगा।

सम्मेलन का औपचारिक उद्घाटन 13 दिसंबर को दोपहर 3:30 बजे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी विशिष्ट अतिथि तथा सांसद श्री नरेश बंसल सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। उद्घाटन के बाद तकनीकी सत्रों की शुरुआत होगी, जिनमें नवाचार और उत्तराखंड की विकास यात्रा पर केंद्रित चर्चाएं होंगी।

विभिन्न सत्रों में उत्तराखंड के 25 वर्ष: विकास यात्रा और आगे की दिशा पर वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों एवं विशेषज्ञों द्वारा विचार रखे जाएंगे। पैनल में आर. मीनाक्षी सुंदरम, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. बी.वी.आर.सी. पुरुषोत्तम, डॉ. विजय कुमार जोगदंडे, बंशीधर तिवारी और प्रो. दुर्गेश पंत शामिल रहेंगे।

‘विकसित भारत @2047 में मीडिया और जनसंपर्क की भूमिका’ विषयक सत्र में अनुपम त्रिवेदी (न्यूज़ 18), डॉ. नितिन उपाध्याय (DIPR), डॉ. हिमांशु शेखर (NDTV) और प्रो. सुरभि दहिया (IIMC) अपने विचार रखेंगे। एक अन्य सत्र में GST, टेक्नोलॉजी और पब्लिशिंग इंडस्ट्री पर बी. सुमिदा देवी (IRS) द्वारा GST के व्यापक आर्थिक प्रभाव, मेजर अतुल देव द्वारा तकनीक और जनसंपर्क, तथा सी. रविंदर रेड्डी द्वारा पब्लिशिंग इंडस्ट्री के भविष्य पर प्रस्तुति दी जाएगी।

इंडो–रशियन पब्लिक रिलेशंस एंड मीडिया फोरम पर आयोजित सत्र में रूसी प्रतिनिधि माइकल मस्लोव, सुश्री दाव्यदेंको यूलिया और सुश्री अन्ना तलानीना भारत–रूस व्यापार, डिजिटल संचार और उपभोक्ता व्यवहार पर विचार प्रस्तुत करेंगे। सत्र की अध्यक्षता प्रो. चारुलता सिंह करेंगी। रूस से आए प्रतिनिधियों की उपस्थिति सम्मेलन को अंतरराष्ट्रीय आयाम प्रदान करेगी।

15 दिसंबर को सम्मेलन के अंतिम दिन साइबर क्राइम, मिसइन्फॉर्मेशन और एआई पर सत्र होगा, जिसमें एएसपी अंकुश मिश्रा साइबर अपराध और गलत सूचना की चुनौतियों पर, डॉ. ताहा सिद्दीकी एवं विनय जायसवाल एआई आधारित ADIRA कार्यशाला पर मार्गदर्शन देंगे। मानव संसाधन, रणनीतिक मार्केटिंग और भारतीय मूल्य विषय पर डॉ. हेमंत शरद पांडे, अनुपम तिवारी (HPCL), मेजर अतुल देव और डॉ. ऋतु दुबे तिवारी विचार साझा करेंगे।

समापन समारोह में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। उत्तराखंड की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और पारंपरिक व्यंजनों की मेजबानी सम्मेलन को विशेष आकर्षण प्रदान करेगी। तीन दिवसीय यह राष्ट्रीय सम्मेलन जनसंपर्क जगत को नए विचारों, नीतिगत विमर्श, नवाचार और अंतरराष्ट्रीय सहयोग का व्यापक मंच उपलब्ध कराएगा।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS