सुकमा। 4 दिसंबर 2025 को शहर के एक ज्वेलरी व्यापारी की दुकान में हुई डकैती की वारदात से स्थानीय व्यापारियों में भारी आक्रोश व्याप्त है। घटना के बाद व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने 5 दिसंबर को कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपकर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की मांग की।
व्यापारी संघ के अध्यक्ष पारस मल बोथरा ने कहा कि पिछले कुछ महीनों से जिले में चोरी की छोटी-बड़ी घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। ज्वेलरी दुकान में हुई डकैती एक गंभीर मामला है, जिससे व्यापारी वर्ग में भय का माहौल है। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों में लगे सीसीटीवी कैमरों को दुरुस्त कर नियमित निगरानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने मांग की कि जिले में बाहर से आने वाले व्यक्तियों का अनिवार्य पुलिस वेरिफिकेशन किया जाए, साथ ही फेरीवालों, मजदूरों तथा भीख मांगने वालों की समय-समय पर जांच-पड़ताल हो। बाजार क्षेत्र एवं मुख्य मार्गों पर पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने तथा व्यापारियों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता बताई गई।
व्यापारी संघ ने होटल एवं लॉज में ठहरने वालों की दैनिक जानकारी संकलित करने तथा किराएदारों से वैध दस्तावेज अनिवार्य रूप से जमा कराने की मांग भी की। ज्ञापन सौंपने वालों में पारस मल बोथरा, हुक्मीचंद जैन, रोहित चांडक, जसराज जैन, अनिल राठी एवं अमित नाग उपस्थित थे।
पहले भी उठ चुकी है सुरक्षा को लेकर आवाज
नगरपालिका सुकमा के वार्ड क्रमांक 13 की पार्षद श्रीमती कांता राठी ने भी 13 जून 2025 को कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव को ज्ञापन सौंपकर शहर में बढ़ते अपराधों पर चिंता जताई थी। उन्होंने कहा था कि जिला मुख्यालय होने के कारण सुकमा शहर में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होना आवश्यक है।पार्षद ने नगरपालिका क्षेत्र के कम से कम एक दर्जन स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की मांग की थी, ताकि नागरिक स्वयं को सुरक्षित महसूस कर सकें।
प्रधान संपादक





