Explore

Search

January 19, 2026 8:49 pm

काशी तमिल संगमम् के लिए रेलवे चला रहा सात विशेष ट्रेनें

 बिलासपुर ।चौथे काशी तमिल संगमम् में व्यापक भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से भारतीय रेलवे तमिलनाडु के विभिन्न प्रमुख शहरों कन्याकुमारी चेन्नई और कोयंबटूर से वाराणसी के लिए सात विशेष ट्रेनों का संचालन कर रहा है। इन ट्रेनों का उद्देश्य तमिल भाषी क्षेत्र और काशी के बीच प्राचीन सांस्कृतिक संबंधों को और मजबूत बनाना तथा सभी यात्रियों को निर्बाध एवं आरामदायक यात्रा उपलब्ध कराना है।

पहली विशेष ट्रेन 29 नवंबर 2025 को कन्याकुमारी से रवाना की गई। इसके बाद आज चेन्नई से एक अतिरिक्त ट्रेन रवाना हुई। आगे निर्धारित प्रस्थान इस प्रकार हैं 3 दिसंबर : कोयंबटूर 6 दिसंबर : चेन्नई 7 दिसंबर : कन्याकुमारी 9 दिसंबर : कोयंबटूर 12 दिसंबर : चेन्नई ।इन प्रस्थानों के साथ तमिलनाडु के प्रमुख केंद्रों से वाराणसी के लिए कुल सात विशेष ट्रेनें चरणबद्ध तरीके से संचालित होंगी।

वापसी यात्रा के लिए भी विशेष व्यवस्था

यात्रियों की समयबद्ध वापसी सुनिश्चित करने हेतु भारतीय रेलवे ने वाराणसी से भी कई विशेष ट्रेनों की घोषणा की है 5 दिसंबर : कन्याकुमारी 7 दिसंबर : चेन्नई 9 दिसंबर : कोयंबटूर 11 दिसंबर : चेन्नई 13 दिसंबर : कन्याकुमारी 15 दिसंबर : कोयंबटूर 17 दिसंबर 2025 : चेन्नई

तमिल सीखें–तमिल करकलम थीम पर केंद्रित चौथा संगमम् आज से आरंभ हुआ काशी तमिल संगमम् का चौथा संस्करण तमिलनाडु और काशी के सदियों पुराने सांस्कृतिक संबंध को नई ऊर्जा देता है। इस वर्ष का विषय आइए तमिल सीखें तमिल करकलम रखा गया है, जिसके अंतर्गत वाराणसी के स्कूलों में तमिल शिक्षण पहल, छात्रों के अध्ययन दौरे, तथा तेनकाशी से काशी तक प्रतीकात्मक ऋषि अगस्त्य वाहन अभियान जैसी गतिविधियाँ शामिल हैं।

यह कार्यक्रम एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना को सशक्त बनाता है और विभिन्न संस्कृतियों की समझ तथा पारस्परिक सम्मान को बढ़ावा देता है। शिक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित इस पहल में आईआईटी मद्रास और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय प्रमुख ज्ञान भागीदार हैं। रेलवे सहित 10 केंद्रीय मंत्रालयों की भागीदारी से विद्यार्थी, कारीगर, विद्वान, अध्यापक, आध्यात्मिक गुरु और सांस्कृतिक प्रतिनिधि एक साझा मंच पर जुड़ रहे हैं।

भारतीय रेलवे की महत्वपूर्ण भूमिका

इन सात विशेष ट्रेनों के संचालन के माध्यम से भारतीय रेलवे न केवल देश के विविध क्षेत्रों को जोड़ रहा है, बल्कि तमिलनाडु और काशी के बीच सांस्कृतिक विरासत को सुदृढ़ करने में भी एक प्रमुख भूमिका निभा रहा है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS