रायपुर। शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, नया रायपुर में 03 दिसम्बर 2025 को भारत एवं दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले एकदिवसीय क्रिकेट मैच के लिए पुलिस विभाग ने व्यापक यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था लागू की है। राज्य के विभिन्न जिलों से भारी संख्या में दर्शकों के पहुँचने की संभावना को देखते हुए रायपुर यातायात पुलिस ने मार्गों में परिवर्तन कर आवश्यक दिशानिर्देश जारी किए हैं।
शहर एवं विभिन्न जिलों के लिए यातायात मार्ग तय
यातायात पुलिस के अनुसार रायपुर शहर से स्टेडियम पहुँचने वाले दर्शक तेलीबांधा थाना तिराहा से नेशनल हाइवे-53 होते हुए सेरीखेड़ी ओवरब्रिज, नया रायपुर मार्ग, चीचा स्टेडियम तिराहा होकर साईं अस्पताल रोड पहुँचेगे और साईं अस्पताल पार्किंग व सेंध तालाब पार्किंग में वाहनों को पार्क कर पैदल स्टेडियम में प्रवेश करेंगे।
बिलासपुर दिशा से आने वाले दर्शकों के लिए रिंग रोड-03, विधानसभा चौक, मंदिर हसौद मार्ग से होते हुए परसदा एवं कोसा पार्किंग तक पहुँचने की व्यवस्था की गई है। इसी प्रकार बलौदाबाजार-खरोरा मार्ग से आने वाले दर्शकों को भी रिंग रोड-03 और मंदिर हसौद मार्ग होते हुए परसदा व कोसा पार्किंग में वाहन खड़े करने होंगे।
धमतरी-जगदलपुर मार्ग से आने वाले दर्शक अभनपुर से केन्द्री, मंत्रालय (डीडीयू) चौक, कोटराभाठा चौक होकर साईं अस्पताल व सेंध तालाब पार्किंग तक पहुँचेंगे। वहीं दुर्ग-भिलाई मार्ग से आने वाले दर्शक टाटीबंध, रिंग रोड-1, पचपेढ़ीनाका तथा तेलीबांधा तिराहा होते हुए नया रायपुर मार्ग से स्टेडियम तक पहुँचेंगे।
पासधारी वाहनों के लिए विशेष मार्ग
पार्किंग पास A, B, C, D, E, F, G वाले वाहनों को सेरीखेड़ी ओवरब्रिज से नया रायपुर मार्ग, स्टेडियम टर्निंग, डॉ. खूबचंद बघेल चौक, कयाबांधा चौक, कोटराभांठा चौक होकर निर्धारित पार्किंग क्षेत्रों तक जाने की अनुमति दी गई है।
भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित
मैच दिवस पर 03 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे से रात्रि 1 बजे तक नया रायपुर के सभी प्रवेश मार्गों पर मध्यम एवं भारी मालवाहक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। पुलिस ने ट्रैफिक दबाव को देखते हुए वैकल्पिक मार्गों के उपयोग की अपील की है।
स्टेडियम में प्रतिबंधित वस्तुएँ
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्टेडियम में शराब, सिगरेट, तंबाकू, माचिस, लाइटर, बोतल, डिब्बे, टिफिन, वाद्ययंत्र, कुर्सी, छाता, झंडा, तेजधार वस्तुएं, हथियार, खाद्य पदार्थ, बैग, कैमरा, लेजर लाइट, स्प्रे, सिरिंज, पेन-पेंसिल, फुग्गे, सिक्के, प्रचार सामग्री आदि लेकर प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
यातायात पुलिस ने दर्शकों से अपील की है कि वे निर्धारित मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था का पालन कर सुगम एवं सुरक्षित आवागमन में सहयोग करें।
प्रधान संपादक

