Explore

Search

December 2, 2025 9:59 am

बागपत के अमन यूनेस्को एमआईएल एलायंस ग्लोबल बोर्ड प्रतिनिधि की सूची में शामिल

फेक न्यूज, एआई जोखिम और साइबर खतरों पर वैश्विक नीति निर्माण में निभाएँगे भूमिका

बागपत, 02 दिसंबर 2025। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के युवा अमन कुमार ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। यूनेस्को के मीडिया एंड इन्फॉर्मेशन लिटरेसी (एमआईएल) एलायंस द्वारा एशिया–पैसिफिक क्षेत्र के लिए जारी आधिकारिक सूची में अमन का चयन किया गया है। यह चयन 53 देशों से आए सैकड़ों आवेदनों में से हुआ, जिनमें से केवल 14 युवाओं को यह अवसर मिला है।

डिजिटल दौर में फेक न्यूज, जेनरेटिव एआई के दुरुपयोग, ऑनलाइन हेरफेर और बढ़ते साइबर अपराधों को देखते हुए यूनेस्को ने यह ग्लोबल बोर्ड गठित किया है। इसका उद्देश्य विश्वभर में मीडिया साक्षरता, तकनीकी सुरक्षा और डिजिटल जिम्मेदारी को लेकर ठोस एवं प्रभावी नीतियाँ तैयार करना है। ऐसे में बागपत जैसे छोटे जिले से एक युवा का इस मंच तक पहुँचना क्षेत्र के लिए गर्व की बात माना जा रहा है।

अमन कुमार लंबे समय से तकनीक और समाज के बीच सेतु बनाने की दिशा में कार्यरत हैं। ‘माय भारत’ से जुड़े उड़ान यूथ क्लब के माध्यम से उन्होंने जल संरक्षण, शिक्षा, साइबर सुरक्षा और डिजिटल गवर्नेंस के कई अभियानों का नेतृत्व किया है। जिला प्रशासन के सहयोग से विकसित किए गए कांवड़ यात्रा ऐप, स्वीप बागपत ऐप और सूचना सेतु जैसे प्रोजेक्ट स्थानीय नवाचार के सफल उदाहरण माने जाते हैं।

अमन के डिजिटल प्लेटफॉर्म कॉन्टेस्ट 360 ने गांवों और कस्बों के लाखों युवाओं तक शिक्षा, करियर मार्गदर्शन और अवसरों से जुड़ी जानकारी पहुँचाई है। यह प्लेटफॉर्म 8.3 मिलियन से अधिक युवाओं तक पहुँच बना चुका है, जिसे अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं द्वारा मॉडल के रूप में सराहा गया है। अमन को यूनिसेफ इंडिया, यूनेस्को ग्लोबल यूथ कम्युनिटी और हंड्रेड फाउंडेशन जैसे प्रतिष्ठित मंचों से सम्मान भी प्राप्त हो चुका है।

वर्ष 2024 में अमन यूनेस्को की एमआईएल यूथ डिबेट सीरीज़ में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। इसी अनुभव और निरंतर सक्रियता ने उन्हें अब ग्लोबल बोर्ड की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी तक पहुँचाया है।

इस नियुक्ति से उम्मीद है कि फेक न्यूज, एआई से जुड़े जोखिम, डिजिटल अधिकारों और साइबर सुरक्षा जैसे संवेदनशील मुद्दों पर भारत और एशिया–पैसिफिक क्षेत्र की आवाज वैश्विक मंच पर और अधिक प्रभावी ढंग से उठेगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS