Explore

Search

December 2, 2025 8:58 am

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों ने की सौजन्य भेंट

छत्तीसगढ़ रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों के एक प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री और अधिकारियों के बीच राज्य की प्रशासनिक व्यवस्था एवं कानून-व्यवस्था से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत पूर्वक चर्चा हुई।

मुख्यमंत्री साय ने अधिकारियों को अपने दायित्वों के प्रति कर्तव्यनिष्ठ, संवेदनशील और सजग रहते हुए कार्य करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के आदिवासी एवं वनांचल क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था को बनाए रखना एक चुनौतीपूर्ण दायित्व है। ऐसे क्षेत्रों में तैनाती के दौरान अधिकारियों को त्वरित और जिम्मेदारीपूर्ण निर्णय लेते हुए जनता के प्रति संवेदनशीलता बनाए रखनी चाहिए।

मुख्यमंत्री ने सभी प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें राज्य की सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए प्रेरित किया।भेंट के दौरान आईजी अजय यादव, एसपी अभिषेक पल्लव, एएसपी पंकज शुक्ला सहित प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी आदित्य कुमार, अंशिका जैन, प्रतिक दादा साहेब और मानषी मौजूद रहे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS