रायपुर। मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के दौरान सरकारी कार्य में बाधा और बीएलओ से मारपीट के मामले में पुलिस ने महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। घटना खम्हारडीह थाना क्षेत्र की है, जहां बीएलओ और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वंदना सोनी (54) ने लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की थी।
शिकायत में बताया गया है कि वंदना सोनी अपनी टीम मितानिन ईश्वरी तिवारी और आंगनबाड़ी सहायिका रामेश्वरी देवांगन के साथ SIR संबंधित कार्य कर रही थीं। इसी दौरान एक महिला वहाँ पहुँची और सरकारी काम में बाधा डालते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी। आरोप है कि महिला ने वंदना सोनी, उनके पति और बेटे के साथ हाथापाई की और मुक्के मारे।
वंदना सोनी का कहना है कि आरोपी महिला ने पास में रखी रेत उठाकर उन पर फेंकी तथा उनके बेटे के साथ भी मारपीट की। शोरगुल बढ़ने पर आसपास के मोहल्लेवासी मौके पर पहुँचे और बीच-बचाव कर स्थिति को शांत कराया।
पुलिस ने बीएलओ की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। अधिकारी के अनुसार घटना की जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
प्रधान संपादक

