सुरक्षा से समृद्धि बुकलेट का विमोचन,सुरक्षा रथ को हरी झंडी, सभी क्षेत्रों में संदेश प्रसार का संकल्प
बिलासपुर। एसईसीएल मुख्यालय में वार्षिक कोयला खान सुरक्षा पखवाड़ा 2025 का शुभारंभ औपचारिक रूप से सम्पन्न हुआ। 1 से 14 दिसंबर 2025 तक आयोजित होने वाले इस सुरक्षा पखवाड़े का उद्घाटन अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक हरीश दुहन ने सुरक्षा ध्वज फहराकर किया। कार्यक्रम में निदेशक तकनीकी संचालन एन. फ्रैंकलिन जयकुमार, निदेशक कार्मिक बिरंची दास, मुख्य सतर्कता अधिकारी हिमांशु जैन विभागाध्यक्ष अधिकारी-कर्मचारी एवं श्रमसंघ प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

उद्घाटन समारोह में हरीश दुहन ने कहा कि कोयला खानों में शून्य दुर्घटना लक्ष्य प्राप्त करना सभी की साझा जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि कार्य के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही से स्वयं या किसी सहकर्मी की सुरक्षा खतरे में नहीं आनी चाहिए। सुरक्षा को कार्यसंस्कृति का अभिन्न हिस्सा बनाते हुए प्रत्येक कर्मी को जागरूकता और सतर्कता के साथ कार्य करना होगा।
निदेशक तकनीकी संचालन एन. फ्रैंकलिन जयकुमार ने कहा कि एसईसीएल में सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सुरक्षा संस्कृति में अनुशासन एवं सकारात्मक कार्य-दृष्टिकोण को अनिवार्य बताया। कहा कि सुरक्षा पखवाड़ा कर्मियों के प्रयासों का सम्मान करने और सुरक्षा के नए मानक स्थापित करने का अवसर देता है।

समारोह की शुरुआत में अतिथियों ने शहीद स्मारक और खनिक प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्य अतिथि द्वारा सुरक्षा शपथ का वाचन किया गया, जिसे सभी उपस्थितों ने दोहराया। कार्यक्रम में एक मिनट का मौन रखकर शहीद श्रमवीरों को नमन किया गया।

इस अवसर पर अतिथियों ने सुरक्षा से समृद्धि” शीर्षक बुकलेट का विमोचन किया, जिसमें सुरक्षा मानकों का विस्तार से उल्लेख है।कार्यक्रम का स्वागत उद्बोधन महाप्रबंधक सुरक्षा एवं बचाव मनोज कुमार ने प्रस्तुत किया।
कुसमुंडा क्षेत्र की टीम द्वारा सुरक्षा विषय पर नाटक का मंचन किया गया, जिसमें खदानों में कार्य के दौरान सुरक्षा नियमों के पालन का संदेश दिया गया।

समापन पर हरीश दुहन, एन. फ्रैंकलिन जयकुमार बिरंची दास और हिमांशु जैन ने एसईसीएल के सभी क्षेत्रों में सुरक्षा संदेशों के प्रसार हेतु सुरक्षा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।उद्घोषणा का दायित्व मुख्य प्रबंधक पर्यावरण शेख जाकिर हुसैन ने निभाया।
प्रधान संपादक

