Explore

Search

January 20, 2026 12:28 am

दो जिलों के जुआरियों का जमावड़ा, पुलिस की दबिश में चार गिरफ्तार

बिलासपुर। जिले के बिल्हा क्षेत्र में पुलिस ने जुआ के अवैध फड़ पर बड़ी कार्रवाई की है। दगोरी स्थित नोवा प्लांट के पीछे माझी डेरा क्षेत्र में दो जिलों के जुआरियों का जमावड़ा लगा हुआ था। सूचना मिलने पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने चार जुआरियों को मौके से गिरफ्तार किया, जबकि अन्य कई जुआरी मौके से भाग निकले। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 14 हजार 200 रुपये नकद जब्त किए हैं। सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।


बिल्हा पुलिस को शनिवार रात सूचना मिली कि दगोरी के नोवा प्लांट के पीछे कुछ लोग जुए पर बड़ी रकम दांव पर लगा रहे हैं। सूचना पर बिल्हा थाने की टीम मौके के लिए रवाना हुई। पुलिस टीम वहां पहुंची, तब जुआरियों में हड़कंप मच गया। कई जुआरी अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकले, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर चार लोगों को पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपियों में संतोष भास्कर (46) निवासी दगौरी, प्रेमप्रकाश महिलांगे (46) निवासी भरतपुर, जिला बलौदाबाजार, शरद मनहर (23) निवासी भैसबोड़, बिल्हा और बेअंतजीत उर्फ बैरागी टंडन (34) निवासी उड़नताल, बिल्हा शामिल हैं। ये सभी मौके पर ताश के पत्तों के साथ जुआ खेलते पाए गए। पुलिस ने इनके कब्जे से 14 हजार 200 रुपये नकद और जुआ खेलने का सामान जब्त किया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह क्षेत्र प्लांट के पीछे होने के कारण जुआरियों का पसंदीदा स्थान बन गया था। यहां बिलासपुर और बलौदाबाजार जिले के जुआरी अक्सर जुआ खेलने के लिए इकट्ठा होते थे। इससे पहले भी पुलिस को इस क्षेत्र में जुआ खेलने की सूचना मिली थी, लेकिन दबिश के दौरान जुआरी भाग जाते हैं।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS