Explore

Search

January 19, 2026 10:40 pm

प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को दिया अविस्मरणीय अनुभव

रायपुर।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने परिवारजनों के साथ प्रधानमंत्री से भेंट की। मुख्यमंत्री ने इस मुलाकात को जीवनभर याद रहने वाला प्रेरक अनुभव बताया। उन्होंने कहा कि सत्पुरुषसंसर्गो हि कृतार्थयति जीवनम् सज्जनों का सान्निध्य जीवन को सार्थक बनाता है यह भावना प्रधानमंत्री से साक्षात् मिलने पर पूर्णत: अनुभव हुई।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बताया कि व्यस्त कार्यक्रम के बीच जिस आत्मीयता और सरलता के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परिवार के प्रत्येक सदस्य का हाल-चाल पूछा, बच्चों से सहज होकर बातचीत की और उन्हें आशीर्वाद दिया, वह क्षण अत्यंत भावुक और प्रेरणादायी था।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ एक ही समय में परिवार की तीन पीढ़ियों को बैठने और संवाद करने का अवसर मिलना अपने-आप में एक अद्भुत और मन को छू लेने वाला अनुभव रहा।

इस गरिमामय और आत्मीय भेंट के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री मोदी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया और इसे अपने परिवार तथा प्रदेश के लिए गौरव का क्षण बताया।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS