Explore

Search

January 19, 2026 10:40 pm

सुकमा में साप्ताहिक हाट बाजार होगा सुव्यवस्थित, पार्षद की पहल पर नपा प्रशासन सक्रिय

छत्तीसगढ़ ।सुकमा जिला मुख्यालय सुकमा में प्रति सप्ताह लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजार की अव्यवस्थित स्थिति को सुधारने नगर पालिका प्रशासन सक्रिय हो गया है। वार्ड क्रमांक 13 की पार्षद कांता राठी द्वारा बाजार को सुव्यवस्थित ढंग से लगाने तथा दूरदराज़ से सब्ज़ी व अन्य सामग्री लेकर आने वाले आदिवासी ग्रामीणों को उचित स्थान उपलब्ध कराने की मांग के बाद नपा ने इस दिशा में पहल शुरू कर दी है।

पिछले दिनों नगर पालिका की पार्षदों के साथ हुई बैठक में संपूर्ण बाजार स्थल को क्रमबद्ध तरीके से व्यवस्थित करने का निर्णय लिया गया। नपा प्रशासन का कहना है कि बाजार की भीड़, अव्यवस्था और अनियमित दुकान व्यवस्था को सुधारने के लिए एक संयुक्त कार्ययोजना तैयार की जा रही है।

दूरदराज से आने वाले आदिवासी ग्रामीणों को नहीं मिल रहा स्थान

पार्षद कांता राठी ने कलेक्टर सुकमा और नपा को भेजे पत्र में बताया कि साप्ताहिक बाजार में दूर-दराज के गांवों से सब्ज़ी एवं अन्य उत्पाद लेकर आने वाले आदिवासी बहन-भाइयों को उचित स्थान नहीं मिलता, जिसके कारण उन्हें किनारे बैठकर सामान बेचना पड़ता है।उन्होंने कहा कि कई बार प्रयास किए जाने के बाद भी बाजार व्यवस्था में कई कमियों को दूर करने की जरूरत है। ग्रामीण विक्रेताओं को सम्मानजनक स्थान उपलब्ध कराना आवश्यक है।

तीन दशक से कपड़े का व्यापार कर रहे स्थानीय व्यापारी परेशान

पार्षद ने पत्र में यह भी उल्लेख किया कि पिछले 20–30 वर्षों से कपड़े का व्यापार कर रहे स्थानीय व्यापारियों को भी भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। उनके अनुसार उड़ीसा से आने वाले अस्थायी कपड़ा व्यवसायी सड़क किनारे दुकानें सजा लेते हैं, जिससे स्थानीय व्यापारियों के कारोबार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।उन्होंने मांग की कि बाहर से आने वाले कपड़ा व्यवसायियों को निर्धारित दुकान क्षेत्र की ओर स्थानांतरित किया जाए, जिससे स्थानीय व्यापारियों के हितों की रक्षा हो सके।

नपा अध्यक्ष ने भी किया निरीक्षण

कुछ दिन पहले नपा अध्यक्ष हुंगाराम मरकाम ने पार्षदों के साथ साप्ताहिक बाजार का निरीक्षण किया था। इस दौरान व्यापारियों को बाजार व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक समझाइश भी दी गई। पार्षद कांता राठी की मांग पर अध्यक्ष ने साप्ताहिक बाजार को व्यवस्थित करने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही थी।

नगर पालिका प्रशासन का कहना है कि सभी संबंधित पक्षों के सुझावों को ध्यान में रखते हुए बाजार की व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में जल्द ठोस कदम उठाए जाएंगे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS