Explore

Search

January 19, 2026 9:54 pm

यूपीएससी की एपीएफसी परीक्षा 30 नवंबर को 2316 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा,कलेक्टर ने केंद्राध्यक्षों को दिए सख्त निर्देश

बिलासपुर, 29 नवम्बर 2025। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित एपीएफसी और ईओ की परीक्षा 30 नवंबर को जिला मुख्यालय बिलासपुर में आयोजित की जा रही है। इसके लिए शहर के 6 परीक्षा केन्द्रों में कुल 2316 परीक्षार्थियों की व्यवस्था की गई है। परीक्षा को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए कलेक्टर आईएएस संजय अग्रवाल ने मंथन सभाकक्ष में केंद्राध्यक्षों एवं स्थल पर्यवेक्षकों की बैठक लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए।

कलेक्टर अग्रवाल ने बताया कि यूपीएससी की परीक्षा प्रातः 9.30 बजे से 11.30 बजे तक होगी। परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पूर्व, यानी सुबह 9.00 बजे के बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि परीक्षार्थी केवल अपने ई-प्रवेश पत्र में उल्लेखित परीक्षा केंद्र पर ही उपस्थित हों, किसी अन्य केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं रहेगी।

परीक्षा केन्द्रों में मोबाइल फोन, ब्लूटूथ सहित सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक संचार उपकरणों पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। कलेक्टर ने सभी केन्द्राध्यक्षों को अपने कार्यालय का दूरभाष चालू रखने और परीक्षा व्यवस्था को समय रहते जांच लेने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि परीक्षा कक्षों में कुर्सी, डेस्क और टेबल मानक आकार के हों। पुरुष और महिला परीक्षार्थियों के लिए अलग-अलग स्वच्छ शौचालय की व्यवस्था अनिवार्य है। साथ ही पंखे, बिजली और रोशनी की पूरी व्यवस्था दुरुस्त रखी जाए। प्रत्येक कक्ष में अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था ऐसी हो कि आयोग द्वारा तय दूरी का पालन हो सके। परीक्षा केन्द्रों में स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए।

प्रशासन ने सभी परीक्षा केन्द्रों को निर्देशित किया है कि वे परीक्षा के दौरान शांति, अनुशासन और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए यूपीएससी के सभी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करें।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS