Explore

Search

January 19, 2026 10:13 pm

रेडियोग्राफर के घर चोरी, तीन नाबालिग समेत पांच गिरफ्तार

तीन चोरी के मामलों का सरकंडा पुलिस ने किया पर्दाफाश, चोरी का सामान जब्त
बिलासपुर। सरकंडा पुलिस ने क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों का खुलासा करते हुए तीन नाबालिग समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के कब्जे से चोरी के कई सामान बरामद किए गए हैं। पुलिस ने दो युवकों को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया है, जबकि नाबालिगों को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया है।

सीएसपी निमितेष सिंह ने बताया कि सिम्स में रेडियोग्राफर अमरु साहू, जो सीएमएचओ ऑफिस कैंपस में रहते हैं, 19 अक्टूबर को गांव गए थे। 21 अक्टूबर को लौटने पर उन्होंने देखा कि घर का सामान बिखरा हुआ था और सोने-चांदी के जेवर सहित अन्य कीमती सामान गायब था। उन्होंने तत्काल मामले की शिकायत सरकंडा थाने में की। इसी तरह कन्हैया लाल चौबे ने अपने निर्माणाधीन मकान में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वहीं, मोहम्मद खालिद ने एसी के कापर पाइप और ट्रांसफार्मर चोरी होने की शिकायत की थी। तीनों मामलों में पुलिस ने जुर्म दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी थी। जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि निर्माणाधीन मकान के पास रहने वाला सुमित सिंह ठाकुर वाइब्रेटर मशीन बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा है। संदेह होने पर पुलिस की टीम ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। पहले तो उसने गोलमोल जवाब दिए, लेकिन कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने चोरी की वारदातों में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली। सुमित ने बताया कि उसने अपने दोस्त नरेंद्र ठाकुर, जो सीएमएचओ कैंपस में ही रहता है, और तीन नाबालिगों के साथ मिलकर कन्हैया लाल चौबे के निर्माणाधीन मकान में चोरी की थी। पूछताछ में यह भी सामने आया कि आरोपियों ने अमरु साहू के घर में भी चोरी की थी। पुलिस ने तत्काल सभी आरोपित युवकों और नाबालिगों को पकड़ लिया और उनके कब्जे से सोना-चांदी के जेवर, वाइब्रेटर मशीन, कापर पाइप सहित अन्य चोरी के सामान जब्त किए। पूछताछ के दौरान एक नाबालिग ने स्वीकार किया कि उसने मोहम्मद खालिद के घर से कापर पाइप और ट्रांसफार्मर का सामान पार किया था। तीनों मामलों में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपित युवकों को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया है, जबकि तीनों नाबालिगों को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS