रायपुर। राजधानी रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र में 24 नवंबर को एक गंभीर हादसा सामने आया, जिसमें एक आवासीय भवन की लिफ्ट सातवीं मंजिल से अनियंत्रित होकर नीचे जा गिरी। घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्थानीय निवासियों में दहशत का माहौल बन गया है। साथ ही, भवनों में सुरक्षा मानकों और रखरखाव व्यवस्था को लेकर कई सवाल उठने लगे हैं।
सूत्रों के अनुसार, 24 नवंबर को दो महिलाएं लिफ्ट से ऊपर जा रही थीं। वीडियो में स्पष्ट दिखाई देता है कि जैसे ही उन्होंने लिफ्ट का पहला दरवाज़ा खोला, उसी क्षण लिफ्ट अचानक तेज़ी से नीचे की ओर गिरने लगी। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसे बाद में लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया।
हादसे के बाद आसपास के लोगों में चिंता व्याप्त है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि यदि लिफ्टों का नियमित निरीक्षण और समय पर रख-रखाव न किया जाए, तो इस तरह की घटनाएं कभी भी गंभीर दुर्घटनाओं का कारण बन सकती हैं। कई लोगों ने बिल्डिंग प्रबंधन पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें यह स्पष्ट किया जाना चाहिए कि सुरक्षा मानकों का पालन किस हद तक किया जा रहा है।
इस बीच, पुलिस ने बताया कि उन्हें अब तक इस घटना की कोई आधिकारिक शिकायत या रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है। अधिकारियों का कहना है कि औपचारिक सूचना मिलने के बाद ही मामले की जांच और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
घटना ने एक बार फिर शहर में आवासीय भवनों में सुरक्षा व्यवस्था और लिफ्टों के नियमित रख-रखाव की अनिवार्यता पर चर्चा छेड़ दी है।
प्रधान संपादक





