Explore

Search

January 19, 2026 8:33 pm

सीएमएचओ ऑफिस कैंपस में चोरों का धावा, कंप्यूटर सेट व कैमरा समेत कीमती सामान चोरी

बिलासपुर। नूतन चौक स्थित सीएमएचओ ऑफिस कैंपस में चोरों ने रेडियोग्राफर के सरकारी क्वार्टर को निशाना बनाकर कंप्यूटर सेट, कैमरा और कीमती सामान पार कर दिया। तीन दिन बाद पैतृक गांव से लौटे पीड़ित को चोरी की जानकारी हुई। घटना की शिकायत पर सरकंडा पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ जुर्म दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सरकंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत सीएमएचओ ऑफिस कैंपस में रहने वाले अमरू राम साहू (45) सिम्स अस्पताल में रेडियोग्राफर हैं। वे 19 अक्टूबर की सुबह करीब नौ बजे अपने पैतृक निवास सहाड़ा, भवानीपुर जिला बलौदाबाजार परिवार सहित गए थे। घर में ताला लगाकर वे अवकाश पर चले गए थे। 21 अक्टूबर की शाम करीब पांच बजे जब वे वापस अपने क्वार्टर पहुंचे, तो सामने का दरवाजा टूटा हुआ और कमरों का सामान बिखरा पड़ा मिला। पिछला दरवाजा खुला हुआ था और बरामदे में लगी लकड़ी की जाली टूटी हुई थी, जिससे स्पष्ट हुआ कि चोर पिछली ओर से घर में घुसे थे। पीड़ित ने बताया कि अलमारी का लाकर खुला हुआ था और उसमें रखी चांदी की एक जोड़ी पायल, एक चांदी की अंगूठी और नगदी तीन हजार रुपये गायब थे। स्टडी रूम में रखा उनका कंप्यूटर सिस्टम का पूरा सेट भी चोरी हो चुका था। इसमें हार्ड डिस्क, मदरबोर्ड, ग्राफिक कार्ड, मेमोरी कार्ड, माउस, वीडियो गेम, ऑनलाइन वीडियो कैमरा और दो बैग शामिल थे। इसके अलावा घर के कई सामान अस्त-व्यस्त मिले, जिससे अंदेशा है कि चोरों ने कीमती सामान की तलाश में पूरे मकान की तलाशी ली होगी। अमरू राम साहू ने तत्काल सरकंडा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और संदिग्धों की गतिविधियों के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS