बिलासपुर। सिविल लाइन क्षेत्र स्थित मंगला के नंद विहार कालोनी में उस समय हड़कंप मच गया, जब रविवार की रात बैंक मैनेजर के सूने मकान में चोरों ने धावा बोलकर सोने-चांदी के जेवर, बर्तन और नकदी पार कर दी। घटना के उजागर होने के बाद पीड़ित बैंक अधिकारी ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने जुर्म कायम कर जांच शुरू कर दी है।

सिविल लाइन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नंद विहार कालोनी में रहने वाले विनोद पाठक, छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक में सहायक प्रबंधक के पद पर पदस्थ हैं। रविवार को उनके परिवार में विवाह समारोह था। वे अपने भतीजे की शादी में शामिल होने के लिए सकरी स्थित नारायण मंगलम परिवार सहित गए थे। रविवार दोपहर से लेकर देर रात तक वे विवाहिक कार्यक्रमों में व्यस्त रहे। घर में ताला बंद होने का लाभ उठाते हुए चोरों ने घटना को अंजाम दिया। सोमवार की दोपहर लगभग 2 बजे जब विनोद पाठक परिवार के साथ घर लौटे, तो सामने का गेट खोलते ही उन्हें कमरे में सामान बिखरा हुआ दिखाई दिया। संदेह होने पर जब उन्होंने घर की तलाशी ली, तो पता चला कि चोर छत के दरवाजे को काटकर अंदर घुसे थे। दरवाजे की सुरक्षा व्यवस्था तोड़ने के बाद चोरों ने अलमारी को खंगाला और भीतर रखे कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। बैंक मैनेजर ने पुलिस को बताया कि अलमारी से सोने की बाली, सोने की चेन, सोने के टाप्स, सोने की अंगूठी सहित कई कीमती जेवर चोरी हुए हैं। इसके अलावा चांदी की थाली, कटोरी, गिलास, प्लेट, लोटा, चम्मच, पायल, करधन और करीब 50 चांदी के सिक्के भी गायब मिले। चोर यहां तक नहीं रुके, उन्होंने अलमारी में रखे नकद 72 हजार रुपये भी चोरी कर लिए। वारदात का तरीका देखकर पुलिस को अंदेशा है कि चोरों ने घर की गतिविधियों पर पहले से नजर रखी थी और परिवार के शादी समारोह में जाने की जानकारी होने पर ही घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस की प्राथमिक जांच में यह भी सामने आया है कि चोरों ने पूरे मकान में बारीकी से तलाशी ली, जिसके बाद वे केवल कीमती सामान ही लेकर फरार हुए। सूचना पर सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और फिंगरप्रिंट विशेषज्ञों को बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। आसपास के घरों के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है, जिससे चोरों की पहचान में मदद मिल सके। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।
प्रधान संपादक





