बिलासपुर। इंटरनेट मीडिया के जरिए वाहन खरीद–फरोख्त के बढ़ते चलन के बीच ठगी की घटनाएं भी तेजी से बढ़ रही हैं। सरकंडा थाना क्षेत्र में ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां बाइक खरीदने के बहाने आया युवक वाहन लेकर फरार हो गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अमानत में खयानत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सरकंडा के चटर्जी गली निवासी राहुल मिश्रा (25) ने पुलिस को बताया कि वह अपनी बाइक बेचने की तैयारी कर रहे थे। इसके लिए उन्होंने 18 नवंबर को एक लोकप्रिय इंटरनेट मीडिया साइट पर बाइक बिक्री का विज्ञापन डाला था। विज्ञापन देखने के बाद 21 नवंबर को एक अनजान नंबर से युवक ने फोन कर बाइक खरीदने में रुचि जताई और मिलने का समय तय किया। राहुल के अनुसार तय समय पर वह अपनी बाइक लेकर महामाया चौक स्थित चाय दुकान के पास पहुंचे। कुछ देर बाद वही युवक वहां पहुंचा और वाहन का निरीक्षण करने लगा। उसने राहुल से कहा कि वह बाइक को चलाकर देखना चाहता है ताकि उसकी कंडीशन समझ सके। राहुल ने बिना किसी आशंका के बाइक की चाबी युवक को सौंप दी। जैसे ही युवक ने बाइक ली, वह टेस्ट ड्राइव के नाम पर तेज रफ्तार से आगे निकल गया। कुछ मिनट इंतजार के बाद भी जब वह वापस नहीं लौटा तो राहुल को शक हुआ। आसपास पूछताछ की, फोन लगाकर देखा, लेकिन कॉल भी स्विच ऑफ आने लगी। तब उन्हें समझ में आ गया कि युवक बाइक लेकर फरार हो चुका है। इस घटना की सूचना राहुल ने तुरंत सरकंडा थाने में दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अमानत में खयानत की धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारियों ने बताया कि फरार युवक द्वारा इस्तेमाल किए गए मोबाइल नंबर के आधार पर उसकी लोकेशन ट्रेस की जा रही है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है, ताकि आरोपी की पहचान की जा सके।
प्रधान संपादक

