Explore

Search

January 19, 2026 10:14 pm

कलेक्टर संजय अग्रवाल की सख्ती: अवैध धान संग्रहण पर बड़ा एक्शन, 600 बोरी धान जब्त

छत्तीसगढ़ ।बिलासपुर कलेक्टर आईएएस संजय अग्रवाल के निर्देश पर जिला प्रशासन ने अवैध धान संग्रहण और परिवहन के खिलाफ आज फिर बड़ा अभियान चलाया। कलेक्टर की सतर्क निगरानी में की गई इस कार्रवाई में जिले के 8 स्थानों पर छापे मारे गए, जहां से कुल 600 बोरी 239 क्विंटल धान जब्त किया गया। जब्त धान की अनुमानित कीमत लगभग साढ़े 7 लाख रुपये आंकी गई है।

कलेक्टर अग्रवाल लगातार जिले में अवैध धान खरीद-बिक्री और संचयन पर रोक लगाने के लिए सख्त रुख अपनाए हुए हैं। इसी के तहत मंगलवार को राजस्व, खाद्य विभाग और मंडी बोर्ड की संयुक्त टीमों को विशेष अभियान के लिए भेजा गया।

जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि उड़नदस्ता दल ने कलेक्टर के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए मस्तूरी ब्लॉक के जयरामनगर में किरारी के धर्मेंद्र सूर्यवंशी से 60 बोरी मस्तूरी के गोविंद अग्रवाल से 55 बोरी सीपत के इंद्र वर्मा से 60 बोरी और सीपत के विकास अग्रवाल के गोदाम से 63 बोरी धान जब्त किया।

इसके अलावा तखतपुर क्षेत्र में निगारबंद के व्यापारी नवीन अग्रवाल के संस्थान से 50 बोरी 20 क्विंटल सिलतरा के रामू साहू के प्रतिष्ठान से 75 बोरी 30 क्विंटल सुखदेव साहू से 50 बोरी 20 क्विंटल तथा समडील में सुनील यादव के संस्थान से 187 बोरी 74 क्विंटल धान जब्त किया गया।

कलेक्टर संजय अग्रवाल ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध धान भंडारण और परिवहन पर रोक लगाने के लिए इस तरह की कार्रवाइयाँ लगातार जारी रहेंगी, ताकि खरीदी व्यवस्था पारदर्शी और सुव्यवस्थित बनी रहे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS