छत्तीसगढ़ ।आगामी वीवीआईपी-वीआईपी आगमन और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच को ध्यान में रखते हुए रायपुर पुलिस ने कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शहरभर में संचालित विशेष अभियान के तहत 256 से अधिक चाकूबाजों और बदमाशों को तलब कर उनकी परेड ली गई तथा उन्हें कड़े शब्दों में समझाइश दी गई।

रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा तथा पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे इस अभियान का उद्देश्य अपराध पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करना और शहर में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करना है। निर्देशानुसार सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय चाकूबाजों व आपराधिक तत्वों की पहचान कर उनके विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करने को कहा गया था।

इसी क्रम में मंगलवार को शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से 256 से अधिक चाकूबाजों एवं बदमाशों को थानों तथा सी-04 भवन के पास तलब कर उनकी परेड कराई गई। पुलिस अधिकारियों ने सभी को स्पष्ट चेतावनी दी कि वे आपराधिक गतिविधियों से दूर रहें, परिवार के साथ शांतिपूर्वक जीवन यापन करें और पुलिस की ओर से बुलाए जाने पर अनिवार्य रूप से हाजिर हों। साथ ही क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने की हिदायत भी दी गई।

अभियान के दौरान 09 आरोपियों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट तथा 87 आपराधिक तत्वों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की गई, जिसके फलस्वरूप कुल 96 आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की गई।
रायपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि आगामी कार्यक्रमों के मद्देनजर शहर में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या आपराधिक गतिविधि को कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी इस प्रकार की सतत कार्रवाई जारी रहेगी।
प्रधान संपादक





