Explore

Search

December 3, 2025 11:19 pm

डीजी-आईजी सम्मेलन-2025 को लेकर सुरक्षा एवं समन्वय तैयारियों की उच्च स्तरीय बैठक संपन्न, वीवीआईपी आगमन, सुरक्षा घेराबंदी और समन्वय व्यवस्था को लेकर एडीजी ने दिए आवश्यक निर्देश

छत्तीसगढ़ ।राजधानी रायपुर में 28 से 30 नवम्बर 2025 तक आयोजित होने वाले पुलिस महानिदेशक-पुलिस महानिरीक्षक सम्मेलन-2025 को ध्यान में रखते हुए सी-4 सिविल लाइन्स स्थित सभाकक्ष में महत्वपूर्ण सुरक्षा एवं समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अमित कुमार, अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक गुप्तवार्ता तथा दिपांशु काबरा, अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण द्वारा संयुक्त रूप से की गई।

बैठक में सम्मेलन के दौरान वीवीआईपी वीआईपी तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के लिए विस्तृत समीक्षा की गई। अधिकारियों को संयमित व्यवहार समन्वित कार्रवाई तथा सतर्कता के साथ दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए गए।

दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने व्यवस्था में लगे समस्त अधिकारियों से व्यक्तिगत रूप से सुझाव भी आमंत्रित किए और आवश्यक बिंदुओं को सम्मेलन अवधि में पूरी गंभीरता से लागू करने पर जोर दिया।

बैठक में यातायात नियंत्रण, आवागमन मार्ग सुरक्षा घेरा आतंरिक समन्वय आपातकालीन प्रतिक्रिया तथा राज्यस्तरीय एजेंसियों के बीच तालमेल जैसे मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सम्मेलन के दौरान किसी भी परिस्थिति में त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया सुनिश्चित की जाए।

उल्लेखनीय है कि आगामी तीन दिनों तक आयोजित होने वाले इस उच्च-स्तरीय सम्मेलन में देशभर के शीर्ष पुलिस अधिकारी भाग लेंगे जिसे ध्यान में रखते हुए सुरक्षा एजेंसियों को पूरी तत्परता के साथ तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS