Explore

Search

December 3, 2025 11:03 pm

ITSSO पोर्टल की समीक्षा बैठक, महिला अपराधों के मामलों में तेजी लाने आईजी के निर्देश

दुर्ग ।छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेंज में पुलिस महानिरीक्षक आईपीएस रामगोपाल गर्ग ने इन्वेस्टिगेशन ट्रैकिंग सिस्टम फॉर सेक्सुअल ऑफेंस ITSSO पोर्टल की प्रगति की समीक्षा के लिए रेंज-स्तरीय बैठक की। इस पोर्टल के माध्यम से महिला और यौन अपराधों की जांच की निगरानी और ट्रैकिंग की जाती है।

बैठक के दौरान आईजी गर्ग ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि महिला अपराधों से जुड़े मामलों की जांच में किसी भी तरह की देरी न हो और चालान अदालत में तय समय सीमा के भीतर प्रस्तुत किए जाएं। उन्होंने कहा कि लंबित मामलों के निपटारे को प्राथमिकता दी जाए और दिसंबर माह तक रेंज में अधिकतम प्रगति सुनिश्चित की जाए।

अधिकारियों ने बैठक में ITSSO पोर्टल पर दर्ज मामलों उनकी जांच की स्थिति केस ट्रैकिंग और कार्यप्रणाली पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही, पोर्टल के बेहतर उपयोग और प्रभावी क्रियान्वयन के लिए आवश्यक कदमों पर भी विचार किया गया।

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद्मश्री तंवर डीएसपी शिल्पा साहू दुर्ग डीएसपी कौशल्या साहू बेमेतरा उप-निरीक्षक राजकुमार प्रधान, एएसआई सीता गोस्वामी बालोद और पुलिस पीआरओ प्रशांत कुमार शुक्ला सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS