वर्धा, 25 नवंबर ,महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा के समाज कार्य परास्नातक प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने पिपरी मेघे गांव में स्वच्छता, लैंगिक समानता और शिक्षा पर केंद्रित जनजागरूकता अभियान चलाया। यह कार्यक्रम मंगलवार को विद्यार्थियों के क्षेत्र कार्य के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसकी निगरानी विश्वविद्यालय के वर्धा समाज कार्य संस्थान के सहायक आचार्य डॉ. शिवाजी जोगदंड ने की।
अभियान की शुरुआत विद्यालय परिसर से निकाली गई जागरूकता रैली से हुई। विद्यार्थियों और स्कूली बच्चों ने स्वच्छता अपनाओ – स्वस्थ जीवन पाओ लैंगिक समानता हमारा अधिकार और हर बच्चा पढ़ेगा – देश आगे बढ़ेगा जैसे नारे लगाते हुए ग्रामीणों को स्वच्छता, समान अवसर और शिक्षा के महत्व से रूबरू कराया।
रैली के बाद विद्यालय प्रांगण में छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। नाटक में घरेलू असमानता, बाल शिक्षा और स्वच्छ जीवन शैली जैसे मुद्दों को सरल और प्रभावी ढंग से पेश किया गया। कलाकारों ने संदेश दिया कि सामूहिक स्वच्छता और समान अवसर किसी भी समाज में सकारात्मक परिवर्तन की बुनियाद होते हैं।

कार्यक्रम के लिए क्षेत्र कार्य गतिविधि का मार्गदर्शन निदेशक प्रो. हनुमानप्रसाद शुक्ल, सह-आचार्य डॉ. के. बालराजु और सहायक आचार्य डॉ. शिव सिंह बघेल ने किया। जिला परिषद प्राथमिक शाला, पिपरी मेघे के प्रधानाध्यापक संतोष चांदेकर और शिक्षक मुळे ने भी आयोजन में महत्वपूर्ण सहयोग दिया।यह पहल, समाज कार्य के विद्यार्थियों द्वारा ग्रामीण समुदाय के साथ सीधे संवाद के माध्यम से, सामाजिक दायित्व निभाने और युवाओं की सक्रिय भूमिका को रेखांकित करती है।
प्रधान संपादक





