बिलासपुर, 25 नवम्बर।एसईसीएल ने मुख्यालय परिसर में 41वाँ स्थापना दिवस उत्साहपूर्वक मनाया। समारोह में कंपनी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक हरीश दुहन ने कहा कि 1985 से अब तक एसईसीएल देश की ऊर्जा सुरक्षा का एक मजबूत स्तंभ रहा है। उन्होंने भरोसा जताया कि एसईसीएल एक बार फिर देश की नंबर वन कोयला कंपनी बनने की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रही है।
मुख्यालय के नवनिर्मित ऑडिटोरियम में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में सीएमडी हरीश दुहन निदेशक मंडल श्याम अग्रवाल गजानंद देवराव असोले निदेशक तकनीकी- संचालन एन. फ्रैंकलिन जयकुमार, निदेशक एचआर बिरंची दास, निदेशक वित्त डी. सुनील कुमार, मुख्य सतर्कता अधिकारी हिमांशु जैन तथा निदेशक तकनीकी–योजना-परियोजना रमेश चंद्र महापात्र एवं

पूर्व अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक व्ही के सहगल, एमके थापर,एमपी दीक्षित, एके सिन्हा, ओमप्रकाश, बीआर रेड्डी, एलके श्रीवास्तव, रायचौधरी, आरपी ठाकुर, मनोज प्रसाद, एके कोमावार, श्याम मुरारी चौधरी, श्रीनिवासन, केके श्रीवास्तव, राधेश्याम सिंह,अनिल कुमार सिंह, एसईसीएल संचालन समिति के सुजीत कुमार सिंह बीएमएस नाथूलाल पाण्डेय एचएमएस अजय विश्वकर्मा एटक गोपाल नारायण सिंह एसईकेएमसी वीएम मनोहर सीटू एके पाण्डेय सीएमओएआई एसईसीएल कल्याण बोर्ड के महेंद्र पाल सिंह बीएमएस राजेश शर्मा एटक अमृत लाल विश्वकर्मा सीटू पी. चन्द्रकांत सीएमओएआई एसईसीएल सुरक्षा समिति के संजय सिंह बीएमएस बी धर्माराव एटक इंद्रदेव चौहान सीटू जीएस प्रसाद सीएमओएआई सिस्टा-कौंसिल एवं ओबीसी एसोसिएशन के आरपी खांडे महासचिव सिस्टा,एआर सिदार अध्यक्ष सिस्टा, ओपी नवरंग अध्यक्ष कौंसिल, ए विश्वास महासचिव कौंसिल, अनिरूद्ध कुमार चंद्रा अध्यक्ष ओबीसी कोल इम्प्लाईज एवं विभिन्न क्षेत्रों से आए अधिकारी-कर्मचारीगण, विभिन्न विभागाध्यक्षों व स्थानीय अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति में एसईसीएल का 41 वां स्थापना दिवस सोल्लास मनाया गया। पूर्व निदेशकों संचालन समिति कल्याण समिति सुरक्षा समिति एवं विभिन्न यूनियन तथा एसोसिएशनों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
सुरक्षित खनन और सतत विकास सर्वोच्च प्राथमिकता-सीएमडी दुहन

अपने संबोधन में श्री दुहन ने कहा कि एसईसीएल की पहचान उत्कृष्ट उपलब्धियों और ऊर्जा उत्पादन में महत्वपूर्ण योगदान के लिए है।उन्होंने कहा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता सुरक्षित खनन सतत विकास और कोयलांचल परिवार का कल्याण है। एसईसीएल सिर्फ कोयला उत्पादन तक सीमित नहीं है बल्कि हरित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।
ध्वज फहराया, शहीद स्मारक पर माल्यार्पण

कार्यक्रम की शुरुआत में सीएमडी दुहन ने निदेशक मंडल एवं अधिकारियों के साथ ध्वज फहराया और शहीद स्मारक व खनिक प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद मुख्य कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन किया गया।
विभिन्न श्रेणियों में कर्मचारियों को मिला सम्मान

स्थापना दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान किए गए। संचालन समिति कल्याण समिति सुरक्षा समिति एवं विभिन्न कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों का भी सम्मान किया गया।
नई वेबसाइट का अनावरण और लघु फिल्म का प्रदर्शन

समारोह में एसईसीएल की नई वेबसाइट का लोकार्पण किया गया। साथ ही कंपनी पर आधारित एक लघु फिल्म का भी प्रदर्शन किया गया।कार्यक्रम का संचालन वरुण शर्मा प्रबंधक मानव संसाधन और सी. अनुराधा उप प्रबंधक ई-एम ने किया।आभार प्रदर्शन वरिष्ठ प्रबंधक राजभाषा दिलीप सिंह ने किया। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन हुआ।
प्रधान संपादक





