आरोपी प्रिंसिपल गिरफ्तार,एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा-तथ्य सामने आने पर कठोर कार्रवाई
जशपुर, 25 नवम्बर 2025।जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र स्थित एक निजी हायर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा 9वीं की 15 वर्षीय छात्रा द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। छात्रा ने स्कूल परिसर में दुपट्टे के फंदे से फांसी लगाकर जान दे दी। घटना स्थल से बरामद दो पन्नों के सुसाइड नोट में छात्रा ने स्कूल प्रिंसिपल कुलदीप टोपनो पर छेड़छाड़ और गलत आचरण के गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने आरोपी प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
स्कूल प्रिंसिपल ने दी थी सूचना
23 नवंबर की शाम स्कूल के प्रिंसिपल कुलदीप टोपनो ने थाना बगीचा में सूचना दी थी कि कक्षा 9वीं की छात्रा ने कक्षा 12वीं की स्टडी रूम में आत्महत्या कर ली है। एक अन्य छात्रा द्वारा छात्रा को फंदे पर लटकते देख यह जानकारी प्रिंसिपल को दी गई थी। इसके बाद प्रिंसिपल छात्रा को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने सूचना के आधार पर मर्ग कायम कर जांच शुरू की।
सुसाइड नोट में लगाए गंभीर आरोप
शव पंचनामा के दौरान पुलिस को छात्रा की जेब से दो पन्नों का सुसाइड नोट मिला। इसमें छात्रा ने लिखा था कि स्कूल प्रिंसिपल कुलदीप टोपनो लड़कियों के साथ गलत व्यवहार करता है,गलत तरीके से छूना, कमर पकड़ना और निजी अंगों को स्पर्श करने की कोशिश करता है ।छात्रा ने लिखा कि उसके विरोध करने पर प्रिंसिपल ने उसे बदनाम करने और उसकी मां को भी बदनाम करने की धमकी दी ।इन कारणों से उसने आत्महत्या का फैसला लिया परिजनों ने लिखावट को छात्रा की ही मानकर पुष्टि की।
अन्य छात्राओं और स्टाफ के बयान भी महत्वपूर्ण
जांच के दौरान स्कूल स्टाफ और छात्राओं से पूछताछ में भी छात्रा द्वारा बताई गई बातों की पुष्टि हुई। कई छात्राओं ने बताया कि घटना वाले दिन प्रिंसिपल ने सफाई कर रही छात्रा की कमर पर गलत तरीके से हाथ लगाया था। छात्रा बेहद दुखी थी और रोते हुए कई सहेलियों को घटना बताई थी। विरोध करने पर प्रिंसिपल द्वारा स्कूल से निकाल देने की धमकी भी दी गई थी।
आरोपी प्रिंसिपल गिरफ्तार
सुसाइड नोट, स्टाफ के बयान और प्रारंभिक जांच के आधार पर आरोपी प्रिंसिपल कुलदीप टोपनो के विरुद्ध थाना बगीचा में निम्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया धारा 74, 108 भारतीय न्याय संहिता बीएनएस धारा 75 – जेजे एक्ट धारा 08 पॉस्को एक्ट।इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
पुलिस ने कहा-तथ्य सामने आने पर कठोर कार्रवाई
जशपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि आरोपी प्रिंसिपल को अपराध पंजीबद्ध होते ही गिरफ्तार कर लिया गया है। सुसाइड नोट में दर्ज तथ्यों और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे विवेचना की जा रही है।पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट एफएसएल टीम की जांच और गवाहों के बयान के आधार पर मामले को आगे बढ़ा रही है।
प्रधान संपादक





