Explore

Search

December 3, 2025 11:16 pm

हरियाणा से गिरफ्तार हुआ अंतर्राज्यीय शराब तस्कर, जशपुर पुलिस की बड़ी सफलता

जशपुर, 25 नवम्बर 2025।जशपुर पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी में शामिल अंतर्राज्यीय तस्कर कर्ण उर्फ बाबू शर्मा को हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले से गिरफ्तार कर महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। पुलिस लंबे समय से आरोपी की तलाश कर रही थी। टीम ने तकनीकी जांच के माध्यम से पेमेंट गेटवे को ट्रेस कर आरोपी तक पहुंच बनाई।

डीजल पेमेंट ने खोला तस्करी का राज

जांच के दौरान एक बड़ा सुराग अगस्त माह में पकड़े गए ट्रक UP12-AT 1845 के चालक चिमा राम के मोबाइल की जांच से मिला। ट्रक में रास्ते में भरवाए डीजल का भुगतान हरियाणा के थानेसर निवासी कर्ण शर्मा द्वारा ऑनलाइन किया जा रहा था। इसी आधार पर पुलिस की विशेष टीम को हरियाणा भेजा गया, जहां से आरोपी को हिरासत में लेकर जशपुर लाया गया।

चार ट्रकों से 24 हजार लीटर से अधिक अवैध शराब जब्त

जशपुर पुलिस ने पिछले एक वर्ष में अलग-अलग कार्रवाइयों में शराब तस्करी कर रहे कुल चार ट्रकों को जब्त किया था। इन ट्रकों से 2734 कार्टून 24,440 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की जा चुकी है।जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है ।इस मामले में 5 तस्करों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है ।

तस्करी का पैटर्न हुआ उजागर

पुलिस जांच में सामने आया कि अंग्रेजी शराब पंजाब और चंडीगढ़ से अवैध रूप से बिहार भेजी जा रही थी ट्रक चालक रांची तक ट्रक पहुंचाकर नगद राशि लेकर वापस लौट जाते थे।इसके बाद दूसरे लोग ट्रक को बिहार ले जाते थे

चेकिंग से बचने के लिए ग्रामीण मार्गों का उपयोग

एसएसपी सिंह ने कहा कि यह पूरा ऑपरेशन संगठित तरीके से चल रहे एक बड़े सिंडिकेट की ओर संकेत करता है। ऑनलाइन पेमेंट के एवज में कमीशन मिलता था।पुलिस पूछताछ में कर्ण शर्मा ने खुलासा किया कि 2023 में वह सोनीपत में शराब दुकान में सेल्समैन था इसी दौरान उसकी पहचान एक ऐसे व्यक्ति से हुई जो शराब की पेटियां दिल्ली सप्लाई करता था।2024 में दुकान बंद होने के बाद वह गांव लौट आया और ऑनलाइन पेमेंट का काम करने लगा,इसी व्यक्ति के कहने पर वह तस्करी में प्रयुक्त ट्रकों के डीजल का भुगतान ऑनलाइन करता था और बदले में उसे कमीशन मिलता था पुलिस ने उक्त व्यक्ति की पहचान कर ली है, जो फिलहाल फरार है।

गिरफ्तारी और आगे की कार्रवाई

पुलिस ने पर्याप्त सबूत मिलने पर आरोपी कर्ण उर्फ बाबू शर्मा को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया। मामले में आबकारी एक्ट की धारा 34(1) व 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध है।

पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका

इस कार्रवाई में निरीक्षक कोतवाली मोरध्वज देशमुख  उप निरीक्षक खेमराज ठाकुर सहायक उप निरीक्षक एसन पाल आरक्षक अविनाश लकड़ा सायबर सेल जशपुर की विशेष भूमिका रही।

एसएसपी बोले-और गिरफ्तारियां होंगी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने कहा जांच में कई महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। शराब तस्करी से जुड़े अन्य सदस्यों को भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस सभी संबंधित मामलों की एंड टू एंड इन्वेस्टिगेशन कर रही है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS