Explore

Search

January 19, 2026 8:31 pm

ऑपरेशन शंखनाद : एसएसपी जशपुर की सख़्त मॉनिटरिंग, पुलिस फिर सफल -पाँच गौवंश मुक्त, तीन तस्कर गिरफ्तार

जशपुर, 23 नवम्बर 2025।जशपुर जिले में गौ-तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन शंखनाद को एसएसपी के मार्गदर्शन में एक और बड़ी सफलता मिली है। सिटी कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सारुडीह जंगल मार्ग से पाँच गौवंशों को तस्करों के कब्जे से सुरक्षित मुक्त कराया तथा तीन आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार किया।

एसएसपी की कड़ी निगरानी में कार्रवाई तेज

जशपुर जिले में गौ-तस्करी के विरुद्ध लगातार अभियान को लेकर एसएसपी, जशपुर की विशेष निगरानी एवं निर्देश जारी हैं। इन्हीं निर्देशों के तहत सिटी कोतवाली जशपुर पुलिस द्वारा की गई यह कार्रवाई जिले में सक्रिय तस्कर नेटवर्क पर एक और महत्वपूर्ण प्रहार मानी जा रही है।

एसएसपी आईपीएस शशि मोहन सिंह के अनुसार गौ-तस्करी किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिले में ऑपरेशन शंखनाद पूरी कठोरता और निरंतरता के साथ जारी रहेगा।

सूचना मिलते ही पुलिस की त्वरित घेराबंदी

दिनांक 21 नवम्बर की शाम लगभग 5 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति सारुडीह जंगल के रास्ते गौवंशों को मार-पीटकर तेजी से झारखंड की ओर ले जा रहे हैं।एसएसपी सिंह को सूचना देने के बाद सिटी कोतवाली पुलिस टीम को तुरंत रवाना किया गया। टीम ने बताए गए स्थल पर पहुँचकर देखा कि तीन व्यक्ति पाँच गौवंशों पर अत्याचार करते हुए पैदल लेकर जा रहे थे।पुलिस ने तत्काल घेराबंदी करते हुए पाँचों गौवंशों को सुरक्षित मुक्त कराया भागने का प्रयास कर रहे तीनों आरोपियों को धर-दबोचा।

गिरफ्तार तस्करों में आफताब राय, उम्र 25 वर्ष असलम राय, उम्र 40 वर्ष लगनू राम उरांव, उम्र 45 वर्ष सभी निवासी – रातु, जिला रांची, झारखंड शामिल है ।पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे पत्थलगांव और कांसाबेल क्षेत्र से गौवंश खरीदकर जंगल के रास्ते बॉर्डर तक ले जा रहे थे, जहाँ से इन्हें वाहन से रांची भेजा जाना था।लेकिन पुलिस द्वारा माँगे जाने पर वे कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके।

मामला दर्ज, आरोपियों को न्यायिक रिमांड

पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4, 6, 10 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।पर्याप्त सबूत मिलने पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस टीम की भूमिका

इस कार्रवाई में प्रमुख रूप से निरीक्षक मोरध्वज देशमुख, थाना प्रभारी सहायक उप निरीक्षक मनोज कुमार भगत नगर सैनिक थानेश्वर देशमुख नगर सैनिक रवि डनसेना का सहयोग रहा ।

एएसपी जशपुर का बयान

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी ने बताया सारुडीह क्षेत्र से पाँच गौवंशों को सुरक्षित मुक्त कर लिया गया है। तीन तस्करों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। ऑपरेशन शंखनाद निरंतर जारी रहेगा।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS