Explore

Search

January 19, 2026 8:31 pm

बांस गीत की सामूहिक प्रस्तुति 7 दिसंबर को बिलासपुर में

100 कलाकार एक साथ देंगे प्रदर्शन,अकादमी के अध्यक्ष डॉ. सोमनाथ यादव, पूर्व अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग ने दी जानकारी

बिलासपुर। बांस गीत गाथा अकादमी छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में आगामी 7 दिसंबर 2025 को बिलासपुर के पंडित देवकीनंदन दीक्षित सभा भवन एलबीएस स्कूल परिसर में छत्तीसगढ़ की पारंपरिक लोककला बांस गीत गाथा का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर 100 गायक एवं वादक कलाकार एक साथ मंच पर बांस गीत की सामूहिक प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम दोपहर 2 बजे से शुरू होगा।

अकादमी के अध्यक्ष डॉ. सोमनाथ यादव, पूर्व अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग छत्तीसगढ़ शासन, ने बताया कि बांस गीत यादव समुदाय की प्राचीन सांस्कृतिक धरोहर है। बांस की पोली नली से निर्मित वाद्य को फूंककर कलाकार पुरुष स्वर उत्पन्न करते हैं और साथी कलाकार ठेही हुंकार के माध्यम से गाथा को जीवंत बनाते हैं। इस बार कार्यक्रम में बिलासपुर संभाग के विभिन्न क्षेत्रों से आए कलाकार वीर लोरिक पर आधारित प्रसंग को सामूहिक रूप से प्रस्तुत करेंगे। यह पहली बार होगा जब इतने बड़े समूह में बांस गीत कलाकार मंच साझा करेंगे।

समारोह की तैयारी हेतु मुंगेली में पूर्व महापौर रामशरण यादव की अध्यक्षता में कलाकारों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बिलासपुर शाखा अध्यक्ष नीरज यादव, मुंगेली शाखा अध्यक्ष श्रीराम सीरिया यादव महासचिव संतोष कुमार यादव, तथा कलाकार अशोक यादव हंसराम यादव देवान, बड़कू यादव देवान, ओमप्रकाश यादव गौंटिया लाला यादव माखन यादव श्यामू यादव शिवराज यादव रज्जू यादव बिल्लू जलेश्वर यादव संतराम यादव यशपाल यादव विजय यादव सहित बड़ी संख्या में कलाकार व यादव समाजजन उपस्थित रहे।अकादमी ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य पारंपरिक बांस गीत कला को संरक्षित करते हुए युवा पीढ़ी तक पहुँचाना है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS