विकास कार्यों की समीक्षा, सुशासन पर विशेष जोर,राज्यपाल ओम माथुर के पारिवारिक समारोह में हुए शामिल
उदयपुर-राजस्थान। आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने राजस्थान प्रवास के दौरान विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को समयबद्ध ढंग से योजनाओं के क्रियान्वयन के निर्देश दिए।

दौरे की शुरुआत में श्री साहू ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ रणकपुर स्थित प्रसिद्ध जैन मंदिर में दर्शन किए। दोनों नेताओं ने प्रदेश की शांति, समृद्धि एवं जनकल्याण के लिए प्रार्थना की।
इसके उपरांत उदयपुर पहुंचकर श्री साहू ने सर्किट हाउस में नगर निगम आयुक्त विभागीय अधिकारियों तथा केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा बैठक की। बैठक में शहरी विकास आधारभूत संरचना सफाई व्यवस्था तथा अन्य नगर निकाय संबंधित कार्यों की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की गई।

राज्य मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि लंबित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर तय समयसीमा में पूर्ण किया जाए तथा सेवा प्रदायगी में दक्षता बढ़ाई जाए। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य स्तर पर चल रही विकास योजनाओं में पारदर्शिता और सुशासन सर्वोपरि होना चाहिए।
राज्यपाल ओम माथुर के पारिवारिक समारोह में हुए शामिल

राजस्थान प्रवास के दौरान श्री साहू ने सिक्किम के राज्यपाल ओम माथुर के परिवार में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में भी शिरकत की। उन्होंने नवविवाहित दंपत्ति को उज्ज्वल एवं सुखमय भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। इस दौरान उन्होंने परिवार के साथ सौहार्दपूर्ण क्षण साझा किए।श्री साहू का यह दौरा प्रशासनिक समीक्षा जनसेवा और सामाजिक सहभागिता तीनों स्तरों पर सक्रिय रहा।
प्रधान संपादक

