बिलासपुर। शहर के तारबाहर क्षेत्र में चोरों ने दिनदहाड़े अधिवक्ता के सूने मकान को निशाना बनाते हुए सोने के जेवर, नकदी और महत्वपूर्ण दस्तावेज पार कर दिए। घटना उस समय हुई, जब घर में कोई भी मौजूद नहीं था। अधिवक्ता शाहीन खान हाईकोर्ट में प्रैक्टिस के लिए गई थीं, जबकि उनके पति किसी काम से बैंक गए थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद तारबाहर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

तारबाहर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मसीही टेंट हाउस के पास रहने वाली शाहीन खान सोमवार की सुबह रोजाना की तरह हाई कोर्ट के लिए निकली थीं। दोपहर बाद उनके पति भी बैंक के काम से घर से बाहर थे। इस बीच चोरों ने खाली पड़े मकान को देखते हुए वारदात को अंजाम दिया। शाम करीब चार बजे जब अधिवक्ता घर वापस लौटीं तो कमरे का सामान बिखरा हुआ था। उन्होंने जब आलमारी की जांच की तो उसमें रखा बैग गायब था। बताया जा रहा है कि बैग में सोने का एक मंगलसूत्र, चांदी की चेन, लाकेट, करीब 30 हजार रुपये नकद, एटीएम कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज रखे हुए थे। चोरी का पता चलने के बाद उन्होंने तुरंत तारबाहर थाने पहुंचकर पूरे मामले की सूचना दी। पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि घर के आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि आरोपी तक पहुंचा जा सके। प्रथम दृष्टया मामला सूने घर को देखकर की गई योजनाबद्ध चोरी का प्रतीत हो रहा है। पुलिस आसपास रहने वालों से पूछताछ कर रही है कि घटना के दौरान किसी संदेही व्यक्ति की आवाजाही देखी गई थी या नहीं।
प्रधान संपादक

