बिलासपुर। मल्हार चौकी क्षेत्र के ग्राम बेटरी में स्थित तालाब में अज्ञात लोगों द्वारा जहर डाले जाने का मामला सामने आया है। इससे तालाब में पाली जा रही बड़ी मात्रा में मछलियां मर गईं। घटना के बाद तालाब ठेकेदार ने इसकी शिकायत पुलिस में की, जिस पर मल्हार चौकी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अचानक हुई इस घटना से ग्रामीणों और मछलीपालन से जुड़े लोगों में आक्रोश है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बेटरी निवासी हनुमान प्रसाद वर्मा (58) ने शिकायत में बताया कि गांव के तालाबों को मछुवारा समितियों को 10 वर्ष की लीज पर दिया गया है। इसी लीज व्यवस्था के तहत उन्होंने गांव के एक बड़े तालाब को अपने नाम पर लिया था और इस वर्ष वहां बड़े पैमाने पर मछली पालन किया जा रहा था। बीते कई महीनों से वे तालाब में नियमित रूप से मछलियों की देखरेख और चारा डालने का कार्य कर रहे थे। उन्होंने बताया कि 18 नवंबर की सुबह जब वे रोज की तरह तालाब देखने पहुंचे, तो तालाब के किनारों पर बड़ी संख्या में मृत मछलियां तैरती दिखाई दीं। यह देखकर वे हैरान रह गए। कुछ देर बाद अन्य ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और मृत मछलियों को बाहर निकालने में मदद की। तालाब में हुई इस अप्राकृतिक स्थिति को देखते हुए उन्होंने इसकी सूचना मछुवारा समिति और स्थानीय पुलिस को दी। समिति के अध्यक्ष की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। गांव में पूछताछ कर जहर डालने वाले की तलाश की जा रही है।
प्रधान संपादक

