Explore

Search

January 19, 2026 10:43 pm

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, पुलिस जांच में जुटी

बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र में लगरा के पास शुक्रवार की शाम दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद वाहन चालक फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि प्राथमिक पूछताछ में हादसे का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस शनिवार की सुबह परिजन के पहुंचने पर आगे की जांच-पड़ताल करेगी।

मोपका चौकी प्रभारी हेमंत पाटले ने बताया कि शुक्रवार की शाम सूचना मिली कि लगरा के पास सड़क किनारे एक युवक मृत अवस्था में पड़ा है और पास में बाइक भी क्षतिग्रस्त हालत में पड़ी हुई है। इस पर पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में पता चला कि युवक को किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मारी है, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ की गई, लेकिन किसी ने भी हादसे को प्रत्यक्ष रूप से होते नहीं देखा, जिसके कारण घटना में शामिल वाहन का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस ने युवक की पहचान के लिए उसके सामान की तलाशी ली। उसके पास से एक मोबाइल फोन मिला, लेकिन कोई पहचान संबंधी दस्तावेज नहीं मिले। मोबाइल की कॉल लिस्ट चेक कर पुलिस ने आखिरी बार संपर्क में आए नंबर पर फोन किया। कॉल रिसीव करने वाले परिजन ने युवक की पहचान सीपत क्षेत्र के नरगोड़ा निवासी प्रवीण भोई (20) के रूप में की। परिजनों को हादसे की जानकारी दी गई, जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शनिवार की सुबह परिजन बिलासपुर पहुंचेंगे, जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS