Explore

Search

December 9, 2025 10:14 pm

पुलिस जांच से बचने रफ्तार बढ़ाई, टेंकर पलटा तो बह गया 14 हजार लीटर पेट्रोल-डीजल

बिलासपुर। रायपुर से बलरामपुर पेट्रोल और डीजल लेकर जा रहा टेंकर शुक्रवार देर रात पेंड्रीडीह बाइपास के पास पलट गया। बताया जाता है कि ड्राइवर पुलिस की जांच से बचने के लिए टेंकर की रफ्तार बढ़ा रहा था, इसी दौरान वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। हादसे में टेंकर के दोनों चेंबर फट गए, जिससे करीब 10 हजार लीटर डीजल और चार हजार लीटर पेट्रोल हाईवे पर फैल गया। ज्वलनशील पदार्थ बहने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई और वाहन चालकों ने एहतियातन अपने वाहन रोक दिए।

उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ निवासी संदीप यादव रोजाना इसी मार्ग पर पेट्रोल-डीजल की सप्लाई करते हैं। शुक्रवार को वे निजी कंपनी का लोड लेकर बलरामपुर जा रहे थे। रात करीब 10.30 बजे जैसे ही वे पेंड्रीडीह बाइपास पहुंचे, उनकी नजर जांच कर रही पुलिस टीम पर पड़ी। जांच से बचने की कोशिश में उन्होंने टेंकर की गति तेज कर दी। तेज रफ्तार में नियंत्रण बिगड़ने से भारी वाहन एक तरफ झुककर पलट गया। दुर्घटना के तुरंत बाद दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और सुरक्षा घेरा बनाकर हाईवे की एक लेन को पूरी तरह ब्लॉक कर दिया। पेट्रोल और डीजल के रिसाव से आग लगने की आशंका को देखते हुए पुलिस लगातार वाहनों को दूर कराती रही तथा लोगों को भी सतर्क रहने कहा गया। मौके पर मौजूद चालकों ने भी दूसरों को आगे न बढ़ने की चेतावनी देकर स्थिति संभालने में मदद की। घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई, हालांकि देर रात तक दमकल वाहन मौके पर नहीं पहुंचा था। वहीं हाईवे पर फैले पेट्रोल-डीजल को देखते हुए पुलिस और अन्य कर्मचारियों ने आसपास किसी भी तरह की चिंगारी या आग न लगे, इसके लिए विशेष सतर्कता बरती। इधर टेंकर को हाईवे से हटाने के लिए क्रेन मंगाई गई और देर रात तक पुलिस की टीम वाहन को किनारे करने में जुटी रही।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS