Explore

Search

January 20, 2026 12:11 am

महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय की कुलपति का अमरावती स्थित श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल में सदिच्छा दौरा

वर्धा,अमरावती।महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा की कुलपति प्रो. कुमुद शर्मा ने अपने शिष्टमंडल सहित शनिवार को अमरावती के ऐतिहासिक श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल का प्रथम सदिच्छा दौरा किया। मंडल के उपाध्यक्ष डॉ. श्रीकांत चेंडके, कोषाध्यक्ष प्राचार्य डॉ. श्रीनिवास देशपांडे, सचिव प्रा. डॉ. माधुरीताई चेंडके, सचिव प्रा. रविंद्र खांडेकर और प्रा. दीपा कान्हेगांवकर ने कुलपति तथा उनके साथ आए अधिकारियों का पारंपरिक स्वागत किया।

मंडल की सचिव प्रा. डॉ. माधुरीताई चेंडके की पहल पर कुलपति प्रो. शर्मा, कुलसचिव कादर नवाज़ खान, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. जयंत उपाध्याय, आवासीय लेखक डॉ. भूषण भावे, एमओयू समन्वयक डॉ. अनिकेत अनिल आंबेकर और प्रोटोकॉल अधिकारी राजेश यादव को मंडल की स्थापना-परंपरा, स्वतंत्रता संग्राम में योगदान, खेल गतिविधियों और विस्तृत परिसर की विस्तृत जानकारी दी गई।

दौरे के दौरान कुलपति ने मंडल के कुश्ती विभाग, अनंत क्रीड़ा सभागृह, जिम्नास्टिक विभाग, नेताजी सुभाषचंद्र बोस क्रीड़ा सभागार, मेजर ध्यानचंद इंडोर स्टेडियम, जलतरण विभाग, योग विभाग तथा विभिन्न शैक्षणिक इकाइयों का अवलोकन किया। मंडल की योजनाबद्ध शारीरिक शिक्षा व्यवस्था, संचरना और वर्षों से चल रही कार्य-परंपरा को देखकर कुलपति तथा शिष्टमंडल के सदस्य विशेष रूप से प्रभावित हुए।

स्वागत समारोह का आयोजन मंडल के स्व. सोमेश्वर पुसतकर सभागृह में किया गया, जहां कुलपति एवं उनके शिष्टमंडल का औपचारिक सत्कार किया गया। कार्यक्रम में मंडल की सभी शाखाओं के प्राध्यापक, प्रशिक्षक और विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

राष्ट्रीय स्तर का कार्यकुलपति प्रो. कुमुद शर्मा

स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. कुमुद शर्मा ने कहा कि श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल का योगदान केवल क्षेत्रीय स्तर तक सीमित नहीं है, बल्कि राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य में अत्यंत महत्त्वपूर्ण है। स्वतंत्रता आंदोलन के दौर से लेकर वर्तमान तक मंडल ने युवा शक्ति को खेल, शिक्षा और राष्ट्रनिर्माण के मूल्यों से प्रेरित करने का जो कार्य किया है, वह अद्वितीय और अनुकरणीय है।

उन्होंने यह भी कहा कि आगे चलकर विश्वविद्यालय और मंडल संयुक्त रूप से विद्यार्थियों, खिलाड़ियों एवं कर्मचारियों के लिए शारीरिक शिक्षा आधारित योजनाओं, प्रशिक्षण कार्यक्रमों और प्रकल्पों पर कार्य करेंगे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS