Explore

Search

November 19, 2025 3:38 pm

विश्व मधुमेह दिवस पर एसईसीएल मुख्यालय में शुगर डिटेक्शन कैंप एवं जागरूकता कार्यक्रम

विश्व मधुमेह दिवस 2025 के अवसर पर एसईसीएल मुख्यालय में मेडिकल विभाग की ओर से व्यापक स्वास्थ्य-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में शुगर डिटेक्शन कैंप, जनजागरूकता सत्र तथा मधुमेह-नियंत्रण संबंधी शपथ ग्रहण जैसी गतिविधियाँ शामिल रहीं। इस पहल का उद्देश्य कर्मचारियों में मधुमेह के प्रति सतर्कता बढ़ाना, समय पर जांच को प्रोत्साहित करना तथा स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के प्रति जागरूक बनाना था।

कार्यक्रम में निदेशक (तकनीकी-ऑपरेशन) एन. फ्रैंकलिन जयकुमार, निदेशक मानव संसाधन बिरंची दास तथा निदेशक वित्त डी. सुनील कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति ने स्वास्थ्य संरक्षण और नियमित चिकित्सा जांच की आवश्यकता को और मजबूती से रेखांकित किया।

स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में कुल 280 कर्मचारियों की मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप की जांच की गई। यह संख्या कर्मचारियों की स्वास्थ्य-सुरक्षा एवं प्रारम्भिक निदान के प्रति एसईसीएल की प्रतिबद्धता को स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करती है।

कार्यक्रम का संचालन सीएमएस, एसईसीएल, डॉ. श्रुतिदेव मिश्रा के निर्देशन में किया गया। मेडिकल टीम में डॉ. अरिहंत जैन, डॉ. संजीवनी पाणिग्रही, डॉ. अपूर्व शर्मा, डॉ. विक्रम रेड्डी सहित पैरामेडिकल स्टाफ के सदस्य शामिल रहे, जिनके समन्वित प्रयासों से यह स्वास्थ्य शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

एसईसीएल द्वारा समय-समय पर आयोजित ऐसी स्वास्थ्य-जागरूकता गतिविधियाँ संगठन की मजबूत स्वास्थ्य व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाती हैं। कंपनी भविष्य में भी अपने कर्मचारियों के लिए स्वस्थ, जागरूक और सक्रिय कार्यसंस्कृति विकसित करने की दिशा में निरंतर प्रयास करती रहेगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS