छत्तीसगढ़ बिलासपुर ।बीजेपी के पूर्व एल्डरमैन मनीष अग्रवाल ने कहा है कि बिहार की जनता ने विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन एनडीए को प्रचंड जनादेश देकर यह स्पष्ट संदेश दिया है कि राज्य के विकास महिलाओं की सुरक्षा सुशासन और गरीब कल्याण की नीतियों पर उनका पूरा भरोसा है।
जनादेश विकसित बिहार की दिशा में जनता की दृढ़ इच्छा का प्रतीक
अग्रवाल ने कहा कि विगत 11 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बिहार के लिए किए गए कार्यों तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा राज्य को तथाकथित जंगल राज की परिस्थिति से उबारने के प्रयासों पर जनता ने अपनी मुहर लगाई है। 14 नवम्बर का जनादेश विकसित बिहार की दिशा में जनता की दृढ़ इच्छा का प्रतीक है।
मनीष अग्रवाल ने कहा कि बिहारवासियों का एक-एक वोट उन ताकतों के खिलाफ विश्वास का संचेतन है, जो देश की सुरक्षा और संसाधनों के साथ समझौता करने वाले घुसपैठियों के प्रति नरमी बरतने का आरोप झेलते रहे हैं। वोट बैंक की राजनीति के लिए ऐसे तत्वों को संरक्षण देने वाली पार्टियों को जनता ने करारा जवाब दिया है।
इस जनादेश ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि मतदाता सूची का शुद्धीकरण आवश्यक है और इसके विरोध में खड़ी राजनीति को जनता ने नकार दिया है। यही कारण है कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस को बिहार में अंतिम पायदान पर स्थान मिल सका। परिणाम यह दर्शाते हैं कि देश का जनमानस अब केवल प्रदर्शन और कार्य के आधार पर ही राजनीतिक दलों को समर्थन देना चाहता है।
जंगल राज नहीं, बल्कि सुशासन की जीत हुई
बिहार की यह जीत उस हर नागरिक की जीत मानी जा रही है जो विकसित बिहार के संकल्प में विश्वास रखता है। जनता ने संकेत दिया है कि राज्य को जंगल राज नहीं, बल्कि सुशासन चाहिए। कांग्रेस द्वारा लगातार नकारात्मक राजनीति किए जाने और देश में नकारात्मक वातावरण बनाने के आरोपों के बीच जनता ने मतदान के माध्यम से अपना स्पष्ट मत प्रकट किया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा बूथ स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक सक्रिय लाखों कार्यकर्ताओं के परिश्रम से प्राप्त इस विजय पर भाजपा बिहार के सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
प्रधान संपादक

