Explore

Search

November 15, 2025 1:00 am

स्पेशल कैम्पेन 5.0 में लगातार तीसरे वर्ष प्रथम स्थान पर रहा एसईसीएल, स्वच्छता पखवाड़ा 2025 में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित

छत्तीसगढ़ ।नई दिल्ली में गुरुवार को आयोजित सम्मान समारोह में साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड एसईसीएल को कोयला मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्पेशल कैम्पेन 5.0 में उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी, कोयला सचिव विक्रम देव दत्त तथा अतिरिक्त सचिव कोयला एवं अध्यक्ष कोल इंडिया लिमिटेड अतिरिक्त प्रभार सनोज़ कुमार झा ने यह सम्मान प्रदान किया।

इसके साथ ही एसईसीएल को स्वच्छता पखवाड़ा 2025 में उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए द्वितीय पुरस्कार भी दिया गया।

समारोह में एसईसीएल की ओर से सीएमडी हरीश दुहन मुख्य सतर्कता अधिकारी हिमांशु जैन जीएम सिविल भानु सिंह, उप महाप्रबंधक एचआर मनीष श्रीवास्तव पीआरओ डॉ. सनीश चंद्रा प्रबंधक सिविल दीपांशु मांधाता तथा उप-प्रबंधक सीडी पीयूष प्रताप मल्ल ने सम्मान ग्रहण किया।

अभियान 5.0 में एसईसीएल का रिकॉर्ड प्रदर्शन

2 से 31 अक्टूबर 2025 तक प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग (DARPG) तथा कोयला मंत्रालय के निर्देशन में आयोजित स्पेशल कैम्पेन 5.0 में एसईसीएल ने स्वच्छता, रिकॉर्ड प्रबंधन, स्क्रैप निस्तारण और डिजिटल सेवाओं के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल कीं।

स्वच्छता में 115% उपलब्धि

अभियान अवधि में एसईसीएल ने निर्धारित 203 लक्ष्यों के मुकाबले 229 स्थलों की सफाई की तथा 43 लाख वर्गफीट क्षेत्र में स्वच्छता का कार्य पूर्ण किया।

स्क्रैप निस्तारण से 24 करोड़ की आमदनी

कंपनी ने 6,400 मीट्रिक टन से अधिक स्क्रैप का सफल निस्तारण कर लगभग 24 करोड़ का राजस्व अर्जित किया, जो अभियान लक्ष्य से दोगुना से अधिक रहा।

रिकॉर्ड प्रबंधन के तहत 2,100 से अधिक भौतिक फ़ाइलों और 23,000 ई-फ़ाइलों की समीक्षा की गई तथा 20,000 ई-फ़ाइलों का क्लोज़र किया गया, जो 350% से अधिक उपलब्धि है।

वेस्ट टू वेल्थ में नवाचार

गेवरा में सॉलिड एंड लिक्विड रिसोर्स मैनेजमेंट एसएलआरएम सेंटर की स्थापना कर एसईसीएल ने बायोडिग्रेडेबल कचरे को जैव-उर्वरक में बदलने की प्रक्रिया शुरू की, जिसका उपयोग वृक्षारोपण सहित पर्यावरणीय पहलों में किया जा रहा है।

डिजिटल गवर्नेंस को बढ़ावा

पारदर्शिता बढ़ाने के लिए कई डिजिटल पोर्टल जैसे इंटरनल सेलेक्शन सिस्टम, एल एंड आर प्रबंधन पोर्टल और एचपीवी वैक्सीनेशन पोर्टल लॉन्च किए गए।

कबाड़ से कलाकृति बना आकर्षण का केंद्र

अभियान के दौरान गेवरा स्थित CEWS में कर्मचारियों ने ‘कबाड़ से कलाकृति’ गतिविधि के तहत औद्योगिक स्क्रैप से ऑपरेशन सिंदूर को समर्पित S-400 मिसाइल लॉन्चर का जीवन-आकार मॉडल तथा रोबोटिक सोल्जर तैयार किया, जिसने सभी का ध्यान आकर्षित किया।

समावेशिता और सुविधा में सुधार

खनन क्षेत्रों में 43 बायो-टॉयलेट स्थापित किए गए। इसके अलावा कोरबा में कोल इंडिया का पहला पूर्णतः महिला-प्रचालित स्टोर यूनिट प्रारंभ किया गया, जो महिला सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

मीडिया और सोशल मीडिया में भी शीर्ष पर

अभियान अवधि के दौरान एसईसीएल ने 1,148 ट्वीट, 15 पीआईबी रिलीज़ और 400 से अधिक मीडिया कवरेज दर्ज किए। लगातार दूसरे वर्ष 1,000 से अधिक सोशल मीडिया पोस्ट जारी कर कंपनी ने जनसंपर्क के क्षेत्र में अपनी सक्रियता और प्रभावी उपस्थिति दर्ज कराई।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS