Explore

Search

November 15, 2025 1:00 am

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने जीता 80वीं अखिल भारतीय फुटबॉल चैम्पियनशिप 2025 का खिताब

एसईसीआर के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश से टीम को दी बधाई , कहा यह उपलब्धि पूरे जोन के लिए गौरव का विषय 

बिलासपुर।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय फुटबॉल टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन और उम्दा टीम वर्क की बदौलत 80वीं अखिल भारतीय इंटर रेलवे फुटबॉल चैम्पियनशिप 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल मुकाबले में टीम ने गत वर्ष की विजेता सेंट्रल रेलवे को 1–0 से हराकर नई उपलब्धि दर्ज की।

चैम्पियनशिप पूर्व रेलवे खेल संघ कोलकाता द्वारा 22 अक्टूबर से 07 नवम्बर 2025 तक आयोजित की गई, जिसमें भारतीय रेलवे की 24 ज़ोनल टीमों ने प्रतिभाग किया। कोलकाता में खेले गए रोमांचक फाइनल मुकाबले के दौरान दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखी गई। निर्णायक क्षण में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के खिलाड़ियों ने बेहतर रणनीति और अनुशासित खेल का परिचय देते हुए अहम गोल किया जिसने टीम को जीत दिलाई।

खिताब जीतने के बाद आज विजेता टीम ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश से सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर श्री प्रकाश ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि पूरे जोन के लिए गौरव का विषय है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों ने अनुशासन एकता और समर्पण के बल पर यह जीत हासिल कर रेलवे का नाम रोशन किया है। उन्होंने टीम के सभी खिलाड़ियों कोचिंग स्टाफ और सहयोगी सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।

महाप्रबंधक सहित सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने टीम के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर शुभकामनाएँ व्यक्त करते हुए भविष्य में भी इसी तरह श्रेष्ठ खेल प्रदर्शन जारी रखने की प्रेरणा दी है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS