Explore

Search

November 15, 2025 1:00 am

जिला पुलिस में आरक्षक ट्रेडमेन एवं चालक भर्ती के लिए ट्रेड टेस्ट 17 नवम्बर से,एसएसपी ने अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार के लालच, झांसे, धोखाधड़ी या जालसाजी से दूर रहने की सलाह दी

पुलिस परेड ग्राउंड बिलासपुर में तीन दिनों तक होगा आयोजन,भर्ती प्रक्रिया के दौरान मोबाइल फोन लाना या उसका उपयोग करना पूर्णतः प्रतिबंधित -एसएसपी

बिलासपुर।जिला पुलिस बल में आरक्षक चालक एवं आरक्षक ट्रेडमेन के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए ट्रेड टेस्ट का आयोजन 17 नवम्बर से 19 नवम्बर तक किया जाएगा। यह परीक्षण पुलिस परेड ग्राउंड, बिलासपुर में आयोजित होगा। इस टेस्ट में वही अभ्यर्थी शामिल होंगे, जिन्होंने पूर्व में शारीरिक दक्षता परीक्षा उत्तीर्ण की है और लिखित परीक्षा में भाग लिया था। यह भर्ती प्रक्रिया वर्ष 2023-24 के लिए की जा रही है।

एसएसपी आईपीएस रजनेश सिंह ने बताया कि टेस्ट के पहले दिन 17 नवम्बर को बिलासपुर जिले से आरक्षक चालक के 100, आरक्षक कुक ट्रेड के 5, आरक्षक नाई ट्रेड के 11 तथा आरक्षक टेलर ट्रेड के 4 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।

दूसरे दिन 18 नवम्बर को बिलासपुर जिले के आरक्षक चालक हेतु 65 कोरबा जिले के लिए 4 जीपीएम जिले के लिए 6 तथा कोरबा जिले में आरक्षक डीआर के लिए 15 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।

तीसरा दिन टेबल वर्क के लिए निर्धारित

अभ्यर्थियों को प्रवेश हेतु व्यापम द्वारा जारी प्रवेश पत्र एवं आधार कार्ड साथ लाना अनिवार्य होगा। इसके अलावा आरक्षक चालक पद के अभ्यर्थियों को हेवी ड्राइविंग लाइसेंस की मूल प्रति प्रस्तुत करनी होगी। सभी अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथि पर सुबह 6 बजे पुलिस परेड मैदान में उपस्थित होना होगा।

भर्ती प्रक्रिया के दौरान मोबाइल फोन लाना या उसका उपयोग करना पूर्णतः प्रतिबंधित 

एसएसपी रजनेश सिंह ने स्पष्ट किया कि संपूर्ण भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष होगी। उन्होंने अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार के लालच, झांसे, धोखाधड़ी या जालसाजी से दूर रहने की सलाह दी। किसी के अवैध गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS