बिलासपुर। भगवान बिरसामुण्डा की 150वीं जयंती के अवसर पर 15 नवम्बर को जिले में जनजातीय गौरव दिवस बड़े उत्साह से मनाया जाएगा। पुलिस परेड ग्राउंड में जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के संबोधन का लाइव प्रसारण भी किया जाएगा।
जिला प्रशासन ने बताया कि उत्तर छत्तीसगढ़ क्षेत्र स्तरीय जनजातीय लोकनृत्य महोत्सव भी इसी अवसर पर आयोजित किया जा रहा है। इसमें विजयी टीमों को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे।
प्रथम पुरस्कार 50 हजार रुपये द्वितीय पुरस्कार 25 हजार रुपये तृतीय पुरस्कार 15 हजार रुपये तथा समिति द्वारा चयनित दल को 10 हजार रुपये सांत्वना पुरस्कार के रूप में प्रदान किया जाएगा। प्रथम स्थान पाने वाली टीम को राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर मिलेगा।
जनजातीय गौरव दिवस को लेकर ग्राम स्तर, विकासखंड स्तर और जिला स्तर पर विविध कार्यक्रमों की श्रृंखला जारी है। इनमें संगोष्ठी, वाद-विवाद प्रतियोगिताएँ, करमा-सुआ जैसे आदिवासी लोकनृत्य, रंगोली, नृत्य-नाटिका के साथ-साथ आदिवासी छात्रावासों और आश्रमों में विशेष गतिविधियाँ शामिल हैं।
15 नवंबर को विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा, जिसमें आदिवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। आदिवासी समाज के प्रमुखों का साल और श्रीफल से सम्मान भी किया जाएगा। इसके अलावा नुक्कड़ नाटक, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और सामुदायिक सहभागिता के कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।
जिला प्रशासन ने कहा कि जनजातीय गौरव दिवस प्रदेश के जनजातीय इतिहास संस्कृति और वीर शहीदों की स्मृति को सम्मान देने का महत्वपूर्ण अवसर है।
प्रधान संपादक





