Explore

Search

November 15, 2025 12:59 am

ऑपरेशन मुस्कान में बड़ी सफलता, महाराष्ट्र से चार गुमशुदा नाबालिगों को सकुशल बरामद कर जशपुर पुलिस ने परिजनों को सौंपा

परिवार वालो के चेहरे पर लौटी मुस्कान,परिजनों ने पुलिस का किया आभार ,एसएसपी ने कहा गुमशुदा बच्चों की खोज में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी

जशपुर।ऑपरेशन मुस्कान के तहत जशपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महाराष्ट्र से चार गुमशुदा नाबालिगों को सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया। बच्चों के सुरक्षित लौटने से परिवारजनों ने राहत की सांस ली।

कुनकुरी थाना क्षेत्र के ये चारों नाबालिग 4 नवंबर को बिना बताए घर से निकले थे। परिजनों के अनुसार 17 और 15 वर्ष के दो छात्र घर से नदी में नहाने की बात कहकर निकले थे। देर रात एक बच्चे ने फोन पर सूचित किया कि वह अपने तीन साथियों के साथ काम की तलाश में केरल जा रहा है। इस जानकारी के बाद परिजनों में चिंता बढ़ी और 5 नवंबर को कुनकुरी थाना में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने तत्काल धारा 137(2) के तहत मामला दर्ज कर खोज शुरू कर दी।

तकनीकी टीम की मदद और परिजनों से मिली जानकारियों के आधार पर पता चला कि बच्चे महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में हैं। इस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर आईपीएस शशि मोहन सिंह के निर्देशन में तत्काल पुलिस टीम को महाराष्ट्र रवाना किया गया। सतत प्रयासों के बाद टीम ने रायगढ़ जिले के पहाड़ तालुका से चारों नाबालिगों को सुरक्षित बरामद कर लिया।

पूछताछ में बच्चों ने बताया कि वे सभी आपस में राय होकर घर से निकले थे। वे पहले बस से कुनकुरी से रायगढ़ (छत्तीसगढ़) पहुंचे, फिर ट्रेन से रोहा स्टेशन और उसके बाद बस द्वारा पहाड़ तालुका पहुंचे, जहां वे किराये के कमरे में रहकर काम की तलाश कर रहे थे।

बरामदगी अभियान में थाना प्रभारी कुनकुरी निरीक्षक राकेश कुमार यादव, प्रधान आरक्षक छविकांत पैंकरा, आरक्षक प्रवीण इन्दवार और रवि पैंकरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

एसएसपी के कुशल नेतृत्व की सराहना

गुमशुदा बच्चों की खोज और संवेदनशील मामलों में त्वरित कार्रवाई को लेकर एसएसपी शशि मोहन सिंह की कार्यशैली की क्षेत्र में व्यापक प्रशंसा हो रही है। उनके नेतृत्व में ऑपरेशन मुस्कान के तहत लगातार सफलताएँ मिल रही हैं, जिससे जिले में पुलिस की सक्रियता और जनविश्वास मजबूत हुआ है। एसएसपी सिंह ने कहा कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुमशुदा बच्चों की खोज लगातार जारी है और ऐसे मामलों में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS