Explore

Search

November 15, 2025 12:59 am

रिटायर्ड शिक्षक का एटीएम बदलकर एक लाख 11 हजार की ठगी, पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच

बिलासपुर। सरकंडा क्षेत्र के शास्त्री नगर में रहने वाले रिटायर्ड शिक्षक के साथ एटीएम बदलकर बड़ी ठगी का मामला सामने आया है। सेवक राम कौशल (66) से एक लाख 11 हजार रुपये की धोखाधड़ी की गई है। पीड़ित की शिकायत पर सरकंडा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना बुधवार रात की बताई जा रही है, जब पीड़ित नंदेश्वर मंदिर के पास स्थित एटीएम बूथ में रुपये निकालने गए थे।

रिटायर्ड टीचर सेवक राम कौशल ने पुलिस को बताया कि वे रात करीब आठ बजे एटीएम में रुपये निकाल रहे थे, तभी एक अनजान युवक वहां पहुंचा। उसने बातचीत में रिटायर्ड शिक्षक को उलझा लिया। इसी दौरान आरोपी ने चालाकी से उनका एटीएम पिन देख लिया और मौका मिलते ही कार्ड बदल दिया। पीड़ित को इसकी भनक तक नहीं लगी। एटीएम से बाहर निकलने के कुछ देर बाद ही आरोपी ने नकदी निकालना शुरू कर दिया। उसने पहले 36 हजार रुपये एटीएम से निकाले और इसके बाद तीन बार ऑनलाइन शॉपिंग करते हुए खाते से कुल एक लाख 11 हजार रुपये उड़ा दिए। जब मोबाइल पर लगातार ट्रांजैक्शन अलर्ट आने लगे, तब पीड़ित को शक हुआ। उन्होंने तत्काल अपने बैंक में जानकारी ली और कार्ड ब्लॉक कराया। इसके बाद सरकंडा थाने पहुंचकर पूरी घटना की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है।

सीसीटीवी से तलाशा जाएगा आरोपी
घटना के बाद सरकंडा पुलिस ने संबंधित एटीएम बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जब्त कर ली है। फुटेज में आरोपी की गतिविधियां स्पष्ट रूप से दिखाई देने की उम्मीद है। पुलिस फुटेज के आधार पर संदिग्ध की पहचान कर रही है। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई गई है कि इस वारदात में बाहरी गैंग के लोग शामिल हो सकते हैं, जो शहर में घूमकर इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते हैं। इसी संभावना को देखते हुए पुलिस ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और शहर के आउटर इलाके में डेरा डालकर रहने वाले खानाबदोश समुदाय के लोगों की भी जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि घटना के हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी को पकड़ा जाएगा।


सतर्कता जरूरी
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि एटीएम का उपयोग करते समय सतर्क रहें, किसी अनजान व्यक्ति को पास न आने दें और पिन डालते समय कीपैड को हाथ से ढककर रखें, ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके। एटीएम चलाने में किसी तरह की दिक्कत होने पर जान पहचान के विश्वसनीय लाेगाें को बुलाकर मदद लेनी चाहिए।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS