Explore

Search

November 15, 2025 1:05 am

इलाज के लिए गए पति-पत्नी, सूने घर से तीस लाख के जेवर चोरी

बिलासपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के रामदास नगर, जूना बिलासपुर में रहने वाले एक व्यवसायी दंपती के सूने मकान से करीब 30 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात चोरी हो गए। पीड़िता ने अपने ही करीबी रिश्तेदार पर संदेह जताते हुए मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस से की है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 65 वर्षीय बलविंदर कौर भाटिया ने थाने में लिखित शिकायत दी है। उन्होंने पुलिस को बताया कि जुलाई 2023 में वे अपने पति के इलाज के लिए मुंबई गई थीं। इलाज का सिलसिला करीब दो वर्षों तक चलता रहा, जिस दौरान उनका मुंबई आना-जाना लगा रहा। घर खाली रहने के कारण उन्होंने अपनी बड़ी बहन के बेटे गुरुविंदर सिंह को मकान की देखरेख करने कहा था। गुरुविंदर सिंह और उसके परिवार के सदस्यों का रिश्तेदारी की वजह से उनके घर आना-जाना था और वे कई बार मकान में ठहरते भी थे। पीड़िता ने बताया कि पिछले दिनों परिवार में एक रिश्तेदार की शादी थी। समारोह में शामिल होने के लिए उन्होंने आलमारी में रखे जेवर निकालने के लिए खोला। आलमारी खोलते ही उनके होश उड़ गए। उन्होंने देखा कि सोने की बिंदी दो नग, सोने की चार अंगूठियां, एक सोने का ब्रेसलेट, कान के सोने के आभूषण एक जोड़ी, सोने की छह चुड़ियां, एक ब्रॉड बैंगल सहित चांदी की 10 जोड़ी पायल, 10 जोड़ी बिछिया और चांदी के सिक्के गायब थे। महिला के अनुसार यह सभी जेवरात करीब 30 लाख रुपये मूल्य के हैं। इस पर उन्होंने घर की देखरेख करने वाले रिश्तेदारों से पूछताछ की, लेकिन उन्होंने स्पष्ट जवाब देने के बजाय गोलमोल बातें कीं। संदेह बढ़ने पर पीड़िता ने पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी। शिकायत मिलने के बाद कोतवाली पुलिस ने अपराध दर्ज कर पीड़ित परिवार व संदेहियों से पूछताछ शुरू कर दी है।
टीआई ने कहा संदेही से होगी पूछताछ
कोतवाली टीआई देवेश सिंह ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है। पुलिस टीम ने शुरुआती बयान दर्ज कर लिए हैं और संदेही गुरुविंदर सिंह से शुक्रवार को विस्तृत पूछताछ की जाएगी। पुलिस का कहना है कि घर में लंबे समय तक आवाजाही करने वालों की भूमिका की बारीकी से जांच की जा रही है। साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि चोरी किसी ने योजनाबद्ध तरीके से की है या मौके का फायदा उठाया गया है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS