Explore

Search

November 13, 2025 7:16 pm

सरकारी क्वार्टर में धर्मांतरण का प्रयास, हिंदू संगठन ने किया विरोध

बिलासपुर। सरकंडा क्षेत्र की वसंत विहार कॉलोनी में बुधवार की रात धर्मांतरण के प्रयास का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार एसईसीएल में पदस्थ ड्राइवर राजेंद्र खरे अपने सरकारी क्वार्टर में प्रार्थना सभा की आड़ में कुछ लोगों को धर्मांतरण के लिए प्रेरित कर रहा था। इसकी सूचना हिंदू संगठन से जुड़े लोगों को मिली तो वे बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे। देखते ही देखते माहौल तनावपूर्ण हो गया।

धर्मांतरण की सूचना मिलते ही सरकंडा पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाइश देकर शांत कराया। मौके पर राजेंद्र खरे के घर में आठ से दस लोग मौजूद थे, जिनमें कई नाबालिग भी शामिल थे। पुलिस ने एहतियातन सभी को थाने लाकर पूछताछ की। हिंदू संगठन से जुड़े छत्रपाल साहू ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया कि आरोपी ने प्रार्थना सभा के बहाने लोगों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित किया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर बीएनएस की धारा 299 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी राजेंद्र खरे को गिरफ्तार कर लिया है। सरकंडा टीआई प्रदीप आर्य ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी नियमित रूप से घर में प्रार्थना सभा आयोजित करता था। बुधवार को भी वह इसी बहाने लोगों को बुलाकर धर्मांतरण के लिए प्रेरित कर रहा था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ जारी है। साथ ही प्रार्थना सभा में शामिल अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। मामले में आगे की कार्रवाई जांच में मिले तथ्यों के आधार पर की जाएगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS