Explore

Search

November 13, 2025 6:50 pm

सिरगिट्टी में भव्य रावत नृत्य महोत्सव 16 को

प्रथम पुरस्कार 21 हजार रुपये नगद दिया जाएगा

बिलासपुर। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी रावत नृत्य महोत्सव समिति एवं यादव समाज सिरगिट्टी के संयुक्त तत्वावधान में भव्य रावत नृत्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन कल, 16 नवंबर रविवार को शाम 6 बजे से खेल मैदान बन्नाक चौक सिरगिट्टी में होगा।

महोत्सव के मुख्य अतिथि होंगे धरमलाल कौशिक विधायक बिल्हा। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. सोमनाथ यादव पूर्व अध्यक्ष राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग कैबिनेट मंत्री दर्जा करेंगे।अति विशिष्ट अतिथि के रूप में देवेंद्र यादव, विधायक दुर्ग उपस्थित रहेंगे।

विशिष्ट अतिथियों में श्री राजेंद्र शुक्ला पूर्व अध्यक्ष कृषि उपज मंडी अमित यादव जिला युवा यादव अध्यक्ष सुभाष सिंह परते प्रदेश अध्यक्ष युवा आदिवासी समाज श्रीमती केशरी इंगोले  पुष्पेंद्र साहू विजय सिंह मरावी सूरज मरकाम संजय यादव दिलीप यादव अध्यक्ष प्रेस क्लब बिलासपुर शैलेन्द्र यादव डा. राजेश यादव राकेश यादव अविनाश यादव नंदकिशोर यादव एवं भूपेंद्र उपाध्याय शामिल रहेंगे।

रावत नृत्य महोत्सव समिति के अध्यक्ष संजय यादव, महासचिव रिकी यादव, एवं सदस्य मनोज यादव, गौरव यादव, प्रभात यादव, मनीष यादव एवं सोम यादव ने बताया कि महोत्सव की तैयारियाँ जोरों पर हैं। कार्यक्रम में भाग लेने वाली टीमों के लिए आकर्षक पुरस्कार रखे गए हैं प्रथम पुरस्कार 21,000 नगद एवं ट्रॉफी जबकि द्वितीय तृतीय चतुर्थ पंचम स्थान पर रहने वाली टीमों को भी पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। सभी प्रतिभागी टीमों को सांत्वना पुरस्कार भी दिया जाएगा।

आयोजकों ने बताया कि सभी प्रतिभागियों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है। समारोह स्थल में शराब या किसी भी प्रकार के नशे के साथ प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा।रावत नृत्य महोत्सव समिति ने जिला भर के सभी यादव बंधुओं एवं क्षेत्रवासियों से इस भव्य आयोजन में सम्मिलित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने का आग्रह किया है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS