Explore

Search

November 13, 2025 4:48 pm

हिंदी विश्वविद्यालय में वंदे मातरम् के 150वें वर्ष पर हुआ विशेष आयोजन

7 नवम्बर 2026 तक वर्ष भर विविध कार्यक्रमों के आयोजन का निर्णय ,वर्ष भर चलेंगी विविध राष्ट्रीय गतिविधियाँ

वर्धा। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय की एनसीसी इकाई द्वारा शुक्रवार को ‘वंदे मातरम्’ राष्ट्रीय गीत के 150वें वर्ष के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन मेजर ध्यानचंद क्रीड़ा स्थल पर किया गया।

कार्यक्रम के तहत एनसीसी कैडेट्स ने सामूहिक रूप से वंदे मातरम् गीत का उत्साहपूर्वक गायन किया। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट अनिकेत अनिल आंबेकर ए.एन.ओ.एनसीसी परेड प्रशिक्षक आकाश मंडले तथा सहायक प्रोफेसर डॉ. प्रीति खोड़े सहित बड़ी संख्या में एनसीसी कैडेट्स उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लेफ्टिनेंट आंबेकर ने कहा कि वंदे मातरम् भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन की प्रेरक धारा रहा है। यह गीत राष्ट्रप्रेम, एकता और बलिदान की भावना को सशक्त करता है। उन्होंने कहा कि इस गीत का गायन केवल एक परंपरा नहीं, बल्कि मातृभूमि के प्रति हमारी श्रद्धा का प्रतीक है।

कार्यक्रम का संचालन एनसीसी इकाई द्वारा किया गया। आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों और कैडेट्स में राष्ट्र भावना अनुशासन तथा सांस्कृतिक गौरव की चेतना को बढ़ावा देना था। एनसीसी कैडेट्स की सक्रिय सहभागिता से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

भारत सरकार ने वंदे मातरम् के 150वें वर्ष के उपलक्ष्य में 7 नवम्बर 2025 से 7 नवम्बर 2026 तक वर्ष भर विविध कार्यक्रमों के आयोजन का निर्णय लिया है। इन आयोजनों के माध्यम से गीत के रचयिता बंकिमचंद्र चटर्जी के योगदान को स्मरण करने और एकता, बलिदान व मातृभूमि-प्रेम के मूल्यों को पुनः पुष्ट करने का उद्देश्य है।

सरकार द्वारा यह स्मरण समारोह चार चरणों में आयोजित किया जाएगा—

• प्रथम चरण: 7 से 14 नवम्बर 2025

• द्वितीय चरण: 19 से 26 जनवरी 2026

• तृतीय चरण: 7 से 15 अगस्त 2026

• चतुर्थ चरण: 1 से 7 नवम्बर 2026

इन चरणों के दौरान विद्यार्थियों के लिए वंदे मातरम् पर राष्ट्रीय प्रश्नमंजुषा, भाषण, पोस्टर प्रतियोगिता, संगीत कार्यक्रम एवं प्रदर्शनी जैसी विविध गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS