बिलासपुर। मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम कर्रा में सोमवार को रामायण मंडली की बचत राशि को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया। देखते ही देखते कहासुनी गाली-गलौज और मारपीट में बदल गई। दोनों ओर से लाठी-डंडे चलने से पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम कर्रा निवासी निर्मला कौशिक (45) ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि सोमवार दोपहर करीब दो से तीन बजे के बीच गांव के रामायण चौक के पास मंडली की बैठक रखी गई थी। बैठक में करीब दो लाख 20 हजार रुपये की बचत राशि के बंटवारे को लेकर चर्चा चल रही थी। इसी दौरान परसराम चंद्राकर, लखनलाल चंद्राकर, शत्रुघ्न चंद्राकर, मनहरण कौशिक, रामखिलावन विश्वकर्मा, कृष्ण कुमार चंद्राकर और पुरुषोत्तम चंद्राकर के बीच कहासुनी शुरू हो गई। मामला बढ़ने पर गाली-गलौज और मारपीट होने लगी। आरोप है कि इन लोगों ने जान से मारने की धमकी देते हुए लात-घूंसों और डंडे से हमला किया। इसमें निर्मला कौशिक के सीने, पीठ, गर्दन और कोहनी में चोटें आईं, वहीं दीपक कौशिक, टीकम कौशिक और गंगाप्रसाद चंद्राकर भी घायल हुए।
दूसरी ओर, मनहरण कौशिक (50) निवासी कर्रा ने भी पुलिस को शिकायत दी कि बैठक के दौरान बिट्टू उर्फ टीकम कौशिक, गंगाराम, दीपक कौशिक, बंशीधर वर्मा, गोपी कौशिक, कमल पासी और विश्वजीत कौशिक ने परसराम चंद्राकर पर दो लाख 20 हजार रुपये छिपाने का आरोप लगाकर विवाद शुरू कर दिया। इसके बाद उन्होंने गाली-गलौज करते हुए लात-घूंसों व डंडों से हमला कर दिया। झगड़े में मनहरण, शत्रुघ्न और रामखिलावन चंद्राकर के सिर में चोटें आईं, जबकि परसराम चंद्राकर की दाहिनी कलाई में चोट लगी। दोनों पक्षों के घायलों का मस्तूरी अस्पताल में इलाज कराया गया है। पुलिस ने दोनों ओर से प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्रधान संपादक





