बिलासपुर। देशभर में बम धमाकों की खबरों के बाद बिलासपुर में सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट मोड पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यों को सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। इसी के मद्देनजर बिलासपुर में एसएसपी आईपीएस रजनेश सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सख्त कदम उठाए हैं।

एसएसपी स्वयं सड़कों पर उतरकर हालात का जायजा ले रहे हैं। शहरभर में पुलिस बल सक्रिय है। रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, हाईकोर्ट, बस स्टैंड, होटल-रेस्टोरेंट और भीड़भाड़ वाले इलाकों में गहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। सभी संवेदनशील स्थानों पर फुट पेट्रोलिंग बढ़ाई गई है।

एसएसपी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी मिलते ही तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि सुरक्षा को लेकर कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के निर्देशों के बाद राज्य के सभी जिलों में पुलिस अलर्ट पर है। बिलासपुर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क और मुस्तैद है।

एसएसपी रजनेश सिंह ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की सूचना तुरंत नजदीकी थाने या डायल 112 पर दें।
वहीं देश के गृह मंत्री अमित शाह अस्पताल पहुँचकर घायल लोगों की स्थिति का जायजा ले रहे हैं तथा धमाके की घटना स्थल का निरीक्षण भी करेंगे। उन्होंने कहा है कि सभी संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए पूरी जाँच की जा रही है।
प्रधान संपादक





