Explore

Search

November 13, 2025 7:47 am

कर्मचारियों ने ही लूटी मालिक की दुकान, सीसीटीवी में खुली करतूत

बिलासपुर। सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के बन्नाक चौक स्थित एक हार्डवेयर की दुकान में काम करने वाले कर्मचारियों ने ही मालिक का भरोसा तोड़ दिया। कर्मचारियों ने मिलकर कई दिनों से दुकान से महंगे सामान की चोरी की, जिसका खुलासा दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे से हुआ। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया है।

सिरगिट्टी के बन्नाक चौक निवासी पी.एन. मिश्रा की हार्डवेयर की दुकान है। दुकान पर सोमनाथ यादव, पृथ्वी कश्यप और कुश उर्फ कुणाल साहू नामक युवक कर्मचारी के रूप में कार्यरत थे। मिश्रा ने बताया कि कुछ दिनों से दुकान से लगातार महंगे सामान गायब हो रहे थे। पहले उन्होंने समझा कि गिनती में त्रुटि या ग्राहकों को बिलिंग में गलती हुई होगी, लेकिन जब नुकसान बढ़ता गया तो उन्हें शक हुआ। उन्होंने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज देखा तो पूरी सच्चाई सामने आ गई। फुटेज में दिखा कि कर्मचारी दुकान के अंदर से दीवार में बने एक छेद के जरिये सामान बाहर फेंक रहे हैं। थोड़ी देर बाद वे बाहर जाकर वही सामान उठाकर ले जाते थे। यह करतूत कई दिनों से चल रही थी। दुकान संचालक ने इसकी शिकायत सिरगिट्टी थाने में की। पुलिस ने जांच के बाद तीनों कर्मचारियों के खिलाफ अमानत में खयानत के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर यह जानने का प्रयास कर रही है कि उन्होंने अब तक कितनी बार चोरी की और चोरी किया गया सामान कहां छिपाया या बेचा।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS